सुजुकी को पिछले महीने घरेलू बाजार में मिली सबसे अच्छी बिक्री, 83,798 बाइक-स्कूटर बेचे
दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने सितंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री में सालाना आधार पर 13 फीसदी की शानदार बढ़त बनाई है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान 97,936 यूनिट बेची गई हैं और इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने के दौरान 86,750 यूनिट रही थी। पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 83,798 यूनिट बेची हैं, जो 2022 की समान अवधि में बिकीं 72,012 यूनिट की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है।
निर्यात में हुआ मामूली इजाफा
निर्यात की बात करें तो पिछले महीने कंपनी को इसमें भी मामूली बढ़त मिली है। इस दौरान 14,138 दोपहिया वाहन बाहर भेजे गए हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 14,738 यूनिट रही थीं। दीवाली शुरू होने से पहले दोपहिया वाहन निर्माता को भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री के संकेत मिल रहे हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि 2006 में कारोबार शुरू करने के बाद से यह उसकी घरेलू बाजार में सर्वाधिक मासिक बिक्री भी है।
ये रहा है अगस्त में बिक्री का आंकड़ा
इससे पहले अगस्त में भी कंपनी ने घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा मासिक बिक्री हासिल करते हुए 83,045 दोपहिया वाहन बेचे थे। यह पिछले साल इसी महीने के दौरान बिकी 64,654 यूनिट की तुलना में 28 फीसदी अधिक थी। साथ ही इस दौरान 20,291 यूनिट का निर्यात भी किया गया। इस दौरान कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) 1.01 लाख यूनिट रही थी, जो अगस्त, 2022 की 79,559 यूनिट की तुलना में 30 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है।