LOADING...
सुजुकी जिक्सर SF 250 पर हजारों की बचत का मौका, जानिए कितनी मिल रही छूट 
सुजुकी जिक्सर SF 250 पर इस महीने जबरदस्त छूट मिल रही है (तस्वीर: एक्स/@BabyOsaka)

सुजुकी जिक्सर SF 250 पर हजारों की बचत का मौका, जानिए कितनी मिल रही छूट 

Mar 18, 2024
03:47 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल भारत अपनी जिक्सर SF 250 बाइक पर इस महीने जबरदस्त छूट दे रही है। इस महीने इस बाइक की खरीद पर 78,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें 58,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। सुजुकी जिक्सर SF250 2 वेरिएंट और 3 रंग विकल्पों- मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2, मेटैलिक ट्राइटन ब्लू और मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू में आती है।

खासियत 

इन सुविधाओं से लैस है जिक्सर SF250 

सुजुकी जिक्सर SF 250 के डिजाइन की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, रियर में ड्यूल बैरल एग्जॉस्ट और स्प्लिट टाइप ग्रैब रेल्स दी गई हैं। इसमें सुजुकी राइडकनेक्ट ऐप सपोर्ट, ड्यूल-चैनल ABS के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा बाइक में 17-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील के साथ बेहतर सुरक्षा के लिए आगे-पीछे दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा भी उपलब्ध है।

कीमत 

जिक्सर SF 250 की कीमत: 2.05 लाख रुपये 

जिक्सर SF 250 में 249cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 9,300rpm पर 26bhp की पावर और 7,300rpm पर 22.2Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें सस्पेंशन के लिए पीछे की तरफ मोनो-शॉक एब्जॉर्बर और सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स मिलते हैं और फ्यूल टैंक की क्षमता 12-लीटर है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 2.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है और यह बजाज पल्सर RS 200 से मुकाबला करती है।