अपडेट हुई मारुति सुजुकी अर्टिगा, 360 डिग्री व्यू कैमरा के साथ शामिल हुए ये नए फीचर्स
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी अर्टिगा MPVs को 360 डिग्री व्यू कैमरा और 9-इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ अपडेट कर दिया है। फिलहाल इसे निर्यात करने के लिए अपडेट किया गया है, लेकिन आने वाले कुछ महीनों में कंपनी इस मॉडल की बिक्री भारतीय बाजार में भी करेगी। मारुति की मानें तो बाजार में इस कार की अच्छी मांग है। इस पर आठ से नौ महीने का लंबा वेटिंग पीरियड है।
कैसा है अर्टिगा का लुक?
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा। इसके किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलेंगे जो कार को बेहद आकर्षक बनाते हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,740mm और लंबाई 4,395mm है।
पेट्रोल और CNG इंजन के साथ आती है अर्टिगा
मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर का K15C डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG के विकल्प में मौजूद है। इसकी क्षमता 102bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करने की है। यह 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है। इसके कुछ मॉडल्स पर पैडल शिफ्टर्स की सुविधा भी दी गई है। अर्टिगा रेनो की ट्राइबर और किआ की कैरेंस को जबरदस्त टक्कर देती है।
इन फीचर्स से लैस है अर्टिगा का केबिन
नई मारुति सुजुकी अर्टिगा में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में दो एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है अर्टिगा की कीमत?
जुलाई में इस गाडी की कीमत बढ़ी थी जिसके बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.41 लाख रुपये हो गई है। इसे फेसलिफ्ट करने के बाद से मारुति पहली बार किसी कार के टॉप वेरिएंट में CNG की पेशकश कर रही है। यह चार ट्रिम्स और 11 वेरिएंट उपलब्ध है। इनमें VXi, ZXi और ZXi+ तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट हैं। इसके टॉप ZXI ऑटोमेटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपये है।