टेस्टिंग के अंतिम चरण में पहुंचा सुजुकी बर्गमैन 125 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सामने आए ये फीचर्स
सुजुकी का बर्गमैन स्ट्रीट 125 इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के अंतिम चरण में पहुंच गया है। अब तक इसे केवल उत्तर भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। लेकिन, हाल ही में इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुणे की सड़कों पर देखा गया है। चूंकि, पुणे में टेस्टिंग के लिए अनिवार्य रूप से ARAI होमोलोगेशन टेस्टिंग से गुजरना होता है। इसलिए अब इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। आइये, जानते हैं कि इसके क्या-क्या फीचर्स सामने आए हैं।
ब्लैक अलॉय व्हील से मिलता है नया लुक
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुए बर्गमैन स्ट्रीट 125 में साफ देखा जा सकता है कि इसमें सिंगल-पीस ग्रैब रेल सेटअप, LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स, ब्लैक फिनिश्ड स्प्रिंग और ग्रैब रेल दिए गए हैं। इसमें लगे ब्लैक अलॉय व्हील के साथ इसके सामने का डिजाइन इसे बहुत आकर्षक बनाता है। राइडर के कम्फर्ट के लिए इसमें लंबी विंडस्क्रीन, मस्कुलर बॉडी पैनल, चौड़े वेल-कुशन राइडर और पिलियन सीट को भी शामिल किया गया है।
4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक हो सकता है इसमें
अंदाजा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 से 4kWh के लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ पेश हो सकता है। इसमें स्वैपेबल/पोर्टेबल बैटरी तकनीक भी हो सकती है जो राइडिंग को और आसान बना देगी। जानकारी के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 90 किमी की रेंज देगा। उम्मीद है कि सुजुकी फास्ट-चार्जिंग तकनीक भी पेश कर सकती है, जिससे लगभग चार से पांच घंटों में यह 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।
कई नए फीचर्स का हुआ है खुलासा
बर्गमैन स्ट्रीट 125 इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने बेस मॉडल से काफी मिलता जुलता है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी किए गए है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन यूनिट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स होंगे और बैटरी पैक के अतिरिक्त भार को उठाने के लिए पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगाए जाएंगे। वहीं, पिछली बार लीक हुई जानकारी से पता चलता कि नया लेआउट बॉडी के अंदर लगे इनलेट डक्ट्स, आउटलेट और पंखे की मदद से एयर कूलिंग में मदद करता है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
भारत में बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में लॉन्च के समय खुलासा किया जाएगा। हालांकि, स्कूटर की कीमत लगभग 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। लॉन्च होने पर यह अपने सेगमेंट में बजाज चेतक और TVS iQube इलेक्ट्रिक को टक्कर देगा