
सुजुकी एवेनिस और बर्गमैन सीरीज स्कूटर अपडेट, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
सुजुकी मोटरसाइकिल भारत ने अपने एवेनिस और सुजुकी बर्गमैन सीरीज के स्कूटर्स को अपडेट किया है। इनमें अब OBD-2B मापदंड़ों के अनुरूप इंजन मिलता है।
इसके साथ ही कंपनी ने इनमें नए रंग विकल्प भी पेश किए हैं। सुजुकी एवेनिस में मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2/मैट टाइटेनियम सिल्वर के साथ एक नया स्पेशल एडिशन भी पेश किया है।
बता दें, अब कंपनी का पूरा स्कूटर और मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो OBD-2B मापदंड़ों के अनुरूप अपडेटेड है।
एवेनिस
एवेनिस में मिलते हैं ये रंग विकल्प
अपडेटेड सुजुकी एवेनिस 4 रंग विकल्पों- ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल मीरा रेड, चैंपियन येलो नंबर-2/ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक/पर्ल ग्लेशियर व्हाइट और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध है।
इसमें अपडेटेड 124.3cc, ऑल-एल्युमीनियम 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 6,750rpm पर 8.5bhp की पावर और 5,500rpm पर 10Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह सुजुकी इको परफॉरमेंस (SEP) तकनीक और उन्नत ईंधन इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसकी कीमत 93,200 रुपये है, जबकि स्पेशल एडिशन की 94,000 रुपये है।
बर्गमैन स्ट्रीट
बर्गमैन स्ट्रीट में क्या किया है बदलाव?
बर्गमैन स्ट्रीट EX मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू, मेटालिक मैट ब्लैक नंबर-2 और मेटालिक रॉयल ब्रॉन्ज में उपलब्ध होगा।
बेस वेरिएंट मेटालिक मैट ब्लैक नंबर-2, पर्ल मिराज व्हाइट, मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर, पर्ल मैट शैडो ग्रीन, पर्ल मून स्टोन ग्रे में बिकेगा, जबकि राइड कनेक्ट में मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू और मेटालिक मैट ब्लैक नंबर-2 में उपलब्ध होगा।
यह 124.3cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन (8.5bhp/10Nm) से लैस है। बर्गमैन EX की कीमत 1.16 लाख और बर्गमैन स्ट्रीट की 95,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है।