सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है एक्सेस, इसी साल देगा दस्तक
जापानी कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल भी अब इलेक्ट्रिक दोपहया वाहन बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। वह अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्सेस का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रिक सुजुकी एक्सेस को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी लंबे समय से सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन अब पता चला है कि पहले कई बाजाराें में लोकप्रिय एक्सेस का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारा जाएगा।
ICE मॉडल से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
आगामी सुजुकी इलेक्ट्रिक एक्सेस डिजाइन के मामले में सुजुकी e-बर्गमैन के प्रोटोटाइप के समान ही होगा। इसकी स्टाइल और बॉडी कंपोनेंट ICE मॉडल के समान होंगे, लेकिन इसे नीली पेंट स्कीम में उतारा जा सकता है। इसमें ब्रेकिंग के लिए ड्यूल फ्रंट और सिंगल रियर डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक यूनिट मिलने की संभावना है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।
बदलने योग्य होगा बैटरी पैक
सुजुकी इसमें बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह रिप्लेसेबल बैटरी सिस्टम का उपयोग कर सकती है और एक AC सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है। यह 4kw की अधिकतम पावर और 18Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी, जो 60 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड और 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। दोपहिया वाहन की कीमत 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है और यह बजाज चेतक और TVS i-क्यूब से मुकाबला करेगा।