टाटा सफारी, जीप कंपास समेत इन SUVs पर मिल रही सबसे अधिक छूट, जल्द उठाए फायदा
दिवाली पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए टाटा मोटर्स और महिंद्रा समेत लगभग सभी कार कंपनियां अपनी कारों पर जबरदस्त छूट दे रही हैं। इन दिनों गाड़ियों पर नगद छूट सहित कई तरह के लाभ मिल रहे हैं। अगर आप इस महीने कोई नई SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपके लिए उन शानदार SUVs की जानकारी लेकर आए हैं, जिन पर लाखों रुपये की छूट मिल रही है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
जीप कंपास: कीमत 16.99 लाख रुपये
दिग्गज वाहन कंपनी जीप अपनी जीप कंपास SUV पर 1.50 लाख रुपये की छूट दे रही है। इस महीने जीप SUV पर 70,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 एक्सचेंज बोनस, 15,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट और 35,000 रुपये की डीलरशिप लेवल की छूट मिल रही है। यह एक प्रीमियम लुक वाली गाड़ी है, जो 5-सीटर केबिन के साथ आती है। इसमें 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
टाटा सफारी और हैरियर
टाटा सफारी के सारे वेरिएंट्स कंपनी के शोरूम पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के साथ कुल 1.5 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, जिसमें 75,000 रुपये के कैश डिस्काउंट शामिल है। दूसरी तरफ टाटा हैरियर SUV पर भी सफारी की तरह 1.5 लाख रुपये तक की छूट है। ये दोनों गाड़ियां 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आती हैं। देश में सफारी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख और हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपये है।
सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस: कीमत 36.67 लाख रुपये से शुरू
कार निर्माता सिट्राॅन इस महीने C5 एयरक्रॉस पर 2 लाख रुपये की शानदार छूट पाने का मौका दे रही है, जिसमें 99,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा डीलरशिप के आधार पर भी इस गाड़ी पर 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है। देश में इस गाड़ी का केवल एक शाइन वेरिएंट ड्यूल-टोन रंग में उपलब्ध है। गाड़ी में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 174bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक: कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू
नवंबर महीने में हुंडई अपनी हुंडई कोना पर सबसे अधिक ऑफर दे रही है। इस महीने कोना EV को 2 लाख रुपये के छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसमें 39.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 136 PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है। फुल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 400 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है।
महिंद्रा XUV400: कीमत 15.99 लाख रुपये
इस दिवाली महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी महिंद्रा XUV400 पर जबरदस्त ऑफर दे रही है। कंपनी अपनी इस गाड़ी पर 3.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं, जिसमें कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। कंपनी XUV400 के टॉप-स्पेक EL वेरिएंट पर 3.5 लाख रुपये तक, ESC के साथ आने वाले EL वेरिएंट पर 3 लाख रुपये तक और EC पर 1.5 लाख रुपये तक की नकद छूट पा सकते हैं।