सर्ज S32 इलेक्ट्रिक वाहन 2025 के मध्य में होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास
हीरो मोटोकॉर्प की समर्थित स्टार्टअप सर्ज EV अपने S32 इलेक्ट्रिक वाहन को अगले साल के मध्य में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले सर्ज S32 का उत्पादन शुरू होगा। इसकी सालाना 10,000 की बिक्री होने का अनुमान है। यह एक ऐसा वाहन है, जिसे महज 3 मिनट में इलेक्ट्रिक स्कूटर से तिपहिया वाहन में बदला जा सकता है। यह वाहन पहले ही प्लैटिनम A डिजाइन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुका है।
3 बटन दबाते ही स्कूटर बन जाएगा रिक्शा
सर्ज S32 की सबसे बड़ी खासियत इसका मॉड्यूलर डिजाइन है, जिसमें एक अलग करने योग्य इलेक्ट्रिक स्कूटर और फ्रंट व्हील के बिना एक रिक्शा प्लेटफार्म शामिल है। S32 का स्कूटर सेक्शन रिक्शा के अगले पहिये के रूप में कार्य करता है और इसके पिछला पहिया जमीन से ऊपर उठा रहता है। ऐसे में इसे अपनी परिवहन आवश्यकता के अनुसार, आप सिर्फ 3 बटनों का इस्तेमाल इसे जब चाहे तब स्कूटर और रिक्शा के रूप में बदलकर चला सकते हैं।
नई श्रेणी में पंजीकृत होगा सर्ज S32
मॉड्यूलर डिजाइन इसे यात्री केबिन, ढके हुए कार्गो बेड और खुले कार्गो विकल्प सहित कई बॉडी कॉन्फिगरेशन में बदलने की अनुमति देता है, जिसकी बैटरी क्षमता 11.62kWh तक पहुंचती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.87kwh का बैटरी पैक और 6kw की मोटर मिलती है, जो स्कूटर को 60 किमी/घंटा की अधिकतम गति प्रदान करता है। हीरो और सर्ज ने इस वाहन को नई श्रेणी 'L2-5' में पेश करने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ साझेदारी की है।