Page Loader
पहली छमाही में CNG कारों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, जानिए कैसे रहे आंकड़े 
2024 के पहले 6 महीनों में ही CNG कारों की बिक्री 2.5 लाख के करीब पहुंच गई है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

पहली छमाही में CNG कारों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, जानिए कैसे रहे आंकड़े 

Jul 06, 2024
11:25 am

क्या है खबर?

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग CNG कारों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। यही कारण है कि इस साल की पहली छमाही (जनवरी से जून) में इन गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर 49 प्रतिशत का उछाल आया है। इस साल के पहले 6 महीनों में 2.42 लाख से ज्यादा CNG कार बेची गई हैं, जो 2023 की इसी अवधि में करीब 1.62 लाख रही थीं। बता दें, देश में 25 CNG मॉडल्स बेचे जाते हैं।

मारुति सुजुकी 

मारुति सुजुकी है CNG कार बिक्री में सबसे आगे

वर्तमान में, भारतीय बाजार में केवल 4 कंपनियां CNG कारों की बिक्री करती है। पहली छमाही में CNG कार बिक्री में मारुति सुजुकी सबसे अव्वल रही है। उसने इस दौरान 1.59 लाख की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की इसी अवधि में बिकीं 1.18 लाख की तुलना में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के पास CNG वाहन बाजार में 66 फीसदी हिस्सेदारी है और इस फ्यूल से चलने वाले 13 मॉडल्स बेचती है।

टाटा मोटर्स 

टाटा की CNG कारों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल 

कार निर्माता टाटा मोटर्स बिक्री के मामले में दूसरे स्थान पर है। पिछले साल की छमाही में 16,940 CNG गाड़ियां बेचीं, जिसकी तुलना में इस साल जनवरी-जून के बीच 63,993 कारें बिकीं। यह 222 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्शाता है। इसकी वर्तमान CNG बाजार हिस्सेदारी 22.51 प्रतिशत है। तीसरे पायदान पर रही हुंडई मोटर कंपनी ने 5 फीसदी की बढ़त के साथ 24,427 बिक्री हासिल की है, जबकि टोयोटा ने 41 फीसदी की बढ़त के साथ 4,009 गाड़ियां बेची हैं।