स्टेलेंटिस भारत में स्थापित करेगी मल्टी-ब्रांड डीलरशिप, जानिए क्या है योजना
वाहन निर्माता स्टेलेंटिस भारत में मल्टी-ब्रांड डीलरशिप स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी का मानना है कि इससे ग्राहकों एक ही स्थान पर चुनने के लिए कई विकल्प मिलेंगे। साथ ही इससे डीलर्स की बिक्री में भी इजाफा होगा। वर्तमान में कंपनी ने जीप और सिट्रॉन ब्रांड की गाड़ियों के लिए अलग-अलग डीलरशिप खोल रखे हैं। कंपनी दोनों ब्रांड के डीलरशिप्स का विलय करने के साथ फिएट की भी भारत में वापस कराने पर विचार कर रही है।
एक छत के नीचे होंगे कई ब्रांड
स्टेलेंटिस इंडिया और एशिया-पैसिफिक CEO अश्वनी मुप्पासानी ने सुझाव दिया कि भारतीय डीलर बिक्री के मोर्चे पर परिचालन का विलय करके समूह तालमेल का बेहतर लाभ उठाएंगे। वर्तमान में जीप की भारतीय लाइनअप में 4 गाड़ियां- जीप कम्पास, मेरिडियन, रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी शामिल हैं, जबकि सिट्रॉन के पोर्टफोलियो में C3, eC3, C3 एयरक्रॉस और C5 एयरक्रॉस शामिल हैं। दोनों के अलावा कई और ब्रांड को एक छत के नीचे लाना बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने वाला निर्णय होगा।
बिना निवेश के होगा नेटवर्क विस्तार
भारत में अपने दोनों मुख्य ब्रांडों के साथ स्टेलेंटिस के लिए नेटवर्क विस्तार एक चुनौती रही है। ऐसे में वह बिना कोई निवेश के विलय के माध्यम से इस समस्या काे दूर करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि मल्टी-ब्रांड बनने का इरादा मजबूत है, लेकिन स्टेलंटिस इसे अनिवार्य रूप से लागू नहीं कर रही है और इसे डीलरों पर विचार करने के लिए खुला रख रही है।