स्टेलेंटिस ने नई जीप कम्पास का प्रोजेक्ट किया रद्द, जानिए क्या है कारण
स्टेलेंटिस ने अगली जनरेशन की जीप कम्पास पर रोक लगा दी है, जिसे 2026 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना था। सूत्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का कोडनेम J4U है, जिस पर एक साल से अधिक समय से काम चल रहा था। कम्पास की भारतीय बाजार में पर्याप्त मांग नहीं होने के कारण स्टेलेंटिस को परियोजना रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कंपनी 2026 के बाद भी भारत में मौजूदा कम्पास का निर्माण जारी रखेगी।
महंगा हो गया है प्रोजेक्ट
स्टेलेंटिस के स्वामित्व वाली जीप और सिट्रोन STLA-M प्लेटफॉर्म पर नई जनरेशन की कम्पास को विकसित करने की तैयारी कर रही थी। इस प्लेटफॉर्म को सेडान, क्रॉसओवर और SUV सहित कई बॉडी-टाइप के साथ ICE और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया। स्टेलेंटिस के एक सूत्र ने कहा, "कई पावरट्रेन और बॉडी स्टाइल को शामिल करने से STLA-M बहुत महंगा हो गया है।" कंपनी को लगता है कि इससे नई कम्पास की लागत बढ़ जाएगी।
कम्पास की बिक्री में आई गिरावट
सूत्रों का कहना है कि जीप समय-समय पर कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ कम्पास के जीवनचक्र को बढ़ाने की कोशिश करेगी। मौजूदा कम्पास की 2017-18 में मासिक बिक्री औसतन 1500-2000 से अधिक रही थी, जबकि पिछले 6 महीनों में मासिक बिक्री गिरकर 270 के आस-पास रही गई। इस गाड़ी को जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया और 2021 में इसे नया रूप दिया गया था। अब नई जनरेशन मॉडल 2027 तक आने की उम्मीद है।