सोनी ने होंडा से मिलाया हाथ, अपकंमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीजर किया जारी
स्मार्टफोन, गेमिंग कंसोल, कैमरा, लैपटॉप बनाने के लिए जानी जाने वाली दिग्गज टेक कंपनी सोनी और ऑटोमेकर होंडा 4 जनवरी, 2023 को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है। दोनों कंपनियां इस इलेक्ट्रिक कार को साथ मिलकर बना रही हैं। इस गाड़ी की लॉन्चिंग 2026 में होगी। सबसे पहले इस गाड़ी को अमेरिका में उतारा जाएगा और बाद में इसे जापान और अन्य यूरोपियन बाजारों में लॉन्च किया जायेगा।
किस तरह काम करेंगी दोनों कंपनियां?
नई साझेदारी के तहत होंडा अपनी मोबिलिटी विकास क्षमताओं, वाहन बॉडी निर्माण तकनीक और बिक्री के बाद सर्विस मैनेजमेंट में योगदान देगी। दूसरी ओर सोनी सेंसिंग, दूरसंचार, नेटवर्क और मनोरंजन जैसी तकनीकों के विकास और उनके प्रयोग में विशेषज्ञता प्रदान करेगी। नई साझेदारी से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई योजना, डिजाइन, विकास और बिक्री की भी उम्मीद है। साथ ही उम्मीद है कि सोनी द्वारा खास मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म विकसित किया जाएगा और नई कंपनी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
कैसा होगा सोनी-होंडा इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो सोनी-होंडा इलेक्ट्रिक कार में तराशा हुआ फ्रंट लुक देखने को मिलेगा। फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इस EV में नये डैशबोर्ड के साथ एक ग्रे इंटीरियर है, जिसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन सेटअप भी उपलब्ध होगा। कार में शार्प लाइन और छिपी हुई LED टेललाइट के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक V-शेप डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) को भी शामिल किया गया है।
ADAS लेवल 3 के साथ आएगी यह इलेक्ट्रिक कार
सोनी होंडा मोबिलिटी की आगामी EV की कीमत और बैटरी रेंज जैसे कई प्रमुख पहलुओं का खुलासा होना अभी बाकी है। हालांकि, कंपनी अपनी अपकमिंग कार को एक रोलिंग स्मार्टफोन की संज्ञा दे रही है, जिसमें अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर सिस्टम, क्लाउड-आधारित सब्सक्रिप्शन सेवाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ADAS तकनीक लेवल 3 को शामिल किया गया है। सिंगल चार्ज में यह गाड़ी 600 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।
सोनी पहले ही पेश कर चुकी है विजन-S कॉन्सेप्ट कार
दुनियाभर में हर वाहन निर्माता के लिए प्रदूषण रहित वाहन तैयार करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) सेगमेंट में विकास हाल के वर्षों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। बता दें कि सोनी ने अपनी विजन-S कॉन्सेप्ट कार को 2020 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में प्रदर्शित किया था। कंपनी ने इस गाड़ी में 32 सेंसर्स का प्रयोग किया है और इसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये के आस-पास होगी।