सूरज की रोशनी से चार्ज होगी सियोन इलेक्ट्रिक कार, जल्द शुरू होगा उत्पादन
इस समय ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की दौड़ लगी हुई है। वहीं, जर्मनी की एक कंपनी सोनो मोटर्स ने सौर ऊर्जा से चलने वाली सियोन कार बनाई है। कंपनी ने इस कार के प्रोटोटाइप को 2018 में पेश किया था। खबर है कि अब कंपनी इसका उत्पादन शुरू करने वाली है। इसमें लगभग 456 सोलर पैनल लगे हुए हैं। ये पैनल कार चलाते वक्त अपने आप चार्ज होते रहेंगे। आइये, इसके बारे में जानते हैं।
कार की बॉडी पर लगे हैं सोलर सेल्स
जानकरी के लिए बता दें कि सियोन कार के छत, बोनट और बॉडी पैनल में सोलर सेल्स लगाए गए हैं। इन्हे इस तरह से लगाया गया है कि देखने में कार की बॉडी की तरह ही दिखाई देते हैं। कार पर सूरज की रोशनी पड़ने से इसकी बैटरी चार्ज होने लगती है। कंपनी ने इस कार के लिए चार्जिंग स्टेशन की भी व्यवस्था की है, ताकि कार मालिकों को खराब मौसम में कार चार्ज करने में परेशानी न उठानी पड़े।
कंपनी को कार के लिए मिल चुकी है 19,000 बुकिंग
जानकारी के अनुसार, इस सोलर कार के लिए अब तक कंपनी को 19,000 बुकिंग मिल चुकी है। यह सोलर कार एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर सफर करने में सक्षम होगी। इसमें लेटेस्ट फीचर्स के साथ अपमार्केट 6-सीटर केबिन मिलेगा। सोनो मोटर्स ने लगभग आठ सालों में यह ग्रीन कार बनाई है और कंपनी का लक्ष्य अगले सात सालों में दुनियाभर में इसकी 2.5 लाख यूनिट्स की बिक्री करने का है।
क्या होगी इसकी कीमत?
वैश्विक बाजार में इस सोलर कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। कंपनी की मानें तो अगले साल के अंत तक इसे सड़कों पर उतारा जा सकता है। वहीं, इसकी कीमत करीब 15 लाख से 20 लाख रुपये के आस-पास होगी। इस कीमत पर यह बाजारों में उपलब्ध कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों से भी किफायती होगी। इसका मुकाबला टेस्ला और फॉक्सवैगन की गाड़ियों से होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि कंपनी ने लोगों से पैसे जुटाकर इस कार का प्रोटोटाइप तैयार किया था। इस कार को दो ट्रिम्स अर्बन और एक्सटेंडर में लाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को 2014 में एक गैराज में शुरू किया गया था।