सोना कॉमस्टार कारों के लिए भारत में बनाएगी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, इक्विपमेक से की साझेदारी
ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना कॉमस्टार इलेक्ट्रिक कार के लिए मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन बनाएगी। इसके लिए कंपनी ने ब्रिटेन की इक्विपमेक के साथ एक टेक्नोलॉजी लाइसेंसिंग समझौता किया है। कंपनी द्वारा भारत में ही हाई-परफोरर्मेंस इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकसित किए जाएंगे। इस समझौते के तहत, इक्विपमेक EV पावरट्रेन, सबसिस्टम और कंपोनेंट के निर्माण और बिक्री के लिए सोना कॉमस्टार को 100kW से 440kW की पावर रेंज में कुछ पेटेंट स्पोक मोटर और इन्वर्टर तकनीक का लाइसेंस देगी।
2025 में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद
आधिकारिक बयान के अनुसार, सोना कॉमस्टार भारत, थाईलैंड और चुनिंदा दक्षिण एशियाई देशों में बिक्री देखगी, जबकि इक्विपमेक बाकी देशों में मोर्चा संभालेगी। इन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक बस, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स में होगा। कंपनियों को उम्मीद है कि 2025 में इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा। बता दें, भारतीय कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया सेगमेंट के लिए ट्रैक्शन मोटर्स और कंट्रोलर्स बनाती है। वहीं ब्रिटेन की कंपनी अल्ट्रा-हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर्स बनाने में माहिर है।