गर्मियों में कार को ठंडा रखने के लिए लगवाएं ये एक्सेसरीज, नहीं होगी सफर में परेशानी
गर्मियों में घर से बाहर निकलना लोगों को आफत का काम लगता है। तेज धूप और गर्म हवा के कारण ज्यादातर लोग कार से सफर करने की सोचते हैं, क्योंकि कार में एयर कंडीशनर (AC) लगा होता है। हालांकि, इसके बाद भी भरी धूप में कार से सफर करना मुश्किल हो जाता है। धूप इतनी तेज होती है कि वह कार को गर्म कर देती है, लेकिन आप कई एक्सेसरीज की मदद से अपनी कार को ठंडा रख सकते हैं।
AC कपहोल्डर
गर्मियों के मौसम में सिर्फ कार ही नहीं बल्कि उसके अंदर रखी चीजें भी गर्म हो जाती हैं। अगर आप लबें सफर पर जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपका पानी या कोल्ड ड्रिंक ठंडी बनी रहे तो आपको अपने कार में AC कपहोल्डर लगवाना चाहिए। यह AC के विंड पर लगा दिया जाता है और उससे आने वाली हवा आपकी ड्रिंक को लंबे समय कर ठंडा बनाए रखने में मदद करती है।
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
आजकल ज्यादातर महंगी कारों में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल लगा हुआ आता है। अगर आपकी कार में यह नहीं आया है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप उसे अब बाहर से भी लगवा सकते हैं। यह सेंसर की मदद से आपके कार के भीतर के तापमान को जान लेता है और उसी के अनुसार कार को ठंडा या गर्म करता है। यह तापमान को अपने आप एडजस्ट करता रहता है। बाजार में कई कंपनियों के ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आते हैं।
डैशबोर्ड कवर
गर्मियों में कार पार्क करने के लिए लोग छाया वाली जगह ढूंढते हैं ताकि कार पर धूप न पड़े, लेकिन हमेशा आपको ऐसी जगह मिलना आसान नहीं है। इसलिए आपको कार के डैशबोर्ड पर कवर लगाकर रखना चाहिए। इससे उस पर पड़ने वाली धूप से उसका रंग भी फीका नहीं पड़ता और उसमें दरार भी नहीं आती है। साथ ही कार के अंदर का तापमान भी नहीं बढ़ता है और वह ठंडी रहती है।
सन शेड्स
धूप केवल कार के ऊपर नहीं पड़ती बल्कि अंदर तक आती है और आपके चहरे पर पड़ती है। कई बार वह इतनी तेज होती है कि आपका सफर करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप सन शेड्स लगा सकते हैं। इसे आप जब चाहें कार की खिड़कियों पर लगा सकते हैं और धूप जाने के बाद हटा सकते हैं। आपको बाजार में आसानी से यह मिल जाएंगे। इससे कार गर्म भी नहीं होती है।
सीट कवर
सीटों पर सीट कवर लगवाने से भी कार ठंड़ी रहती है। यह बात खासतौर से लैदर की सीटों के लिए लागू होती है। उन पर कवर लगवाने से आपको दो फायदे होंगे। एक तो धूप पर पड़ने से आपकी सीट खराब नहीं होगी और गर्म भी नहीं होगी। बता दें कि गर्मियों में लैदर की सीट अधिक गर्म होती है। कवर लगाने से सीट कम गर्म होगी और उसका रंग भी खराब नहीं होगा।
सीट कूलिंग कुशन
ऊपर बताई गईं एक्सेसरीज के अलावा आप कार में सीट कूलिंग कुशन भी रख सकते हैं। इसका सबसे अच्छा फायदा है कि आप कार के अलावा इसका उपयोग घर और ऑफिस में भी कर सकते हैं। इसका ऑटो कूलिंग वॉटर स्टोरेज सिस्टम सीट को ठंडा रहने में मदद करता है। साथ ही यह लंबे समय तक ड्राइविंग करने के कारण होने वाले तनाव को भी कम करता है। इन सभी एक्सेसरीज से आप अपनी कार को ठंडा रख सकते हैं।