क्या आप भी कार की देखभाल करने के लिए इन गलत बातों को मानते हैं सही?
क्या है खबर?
ज्यादातर लोग अपनी कार की काफी देखभाल करते हैं ताकि वह सालों-साल अच्छी कंडीशन में रहे।
कुछ लोग तो इसके लिए जानकारी भी प्राप्त करते हैं। इसके बावजूद कई ऐसी बातों को सही मान लेते हैं, जो गलत होती हैं।
लोगों को लगता है कि उन चीजों से उनकी कार ठीक रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है।
इस कारण हमने यहां ऐसी ही बातें बताई हैं, जो कार की देखभाल के लिए सही मानी जाती हैं, लेकिन गलत होती हैं।
#1
वैक्स से हट सकते हैं स्क्रैच
कई लोग सोचते हैं कि वैक्स का उपयोग करने से कार पर आए छोटे-मोटे स्क्रैच हट जाते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है।
वैक्स लगाने से केवल कुछ ही समय के लिए स्क्रैच दिखते नहीं हैं, लेकिन हमेशा के लिए उन्हें हटाने का यह तरीका नहीं है।
इससे कार पर चमक आ सकती है, लेकिन स्क्रैच नहीं हटते हैं। स्क्रैच हटाने के लिए उन्हें अन्य चीजों का उपयोग करना चाहिए।
#2
डीलर के सर्विस स्टेशन पर कार ले जाना है जरूरी
कुछ लोगों को लगता है कि कार की सर्विस डीलर के सर्विस स्टेशन पर ही करानी चाहिए। लोकल सर्विस सेंटर कार की सर्विस नहीं करानी चाहिए।
हालांकि, कार की अच्छी सर्विस के लिए लोगों को उसे अच्छे सर्विस स्टेशन ले जाने की सलाह दी जाती है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि वहीं कार की अच्छी सर्विस हो पाए।
कई लोकल सर्विस सेंटर पर भी अच्छे मैकेनिक होते हैं, जो कार की अच्छी सर्विस करते हैं।
#3
कूलेंट को बार-बार बदलना है जरूरी
कार की सर्विस करते समय लोग सबसे ज्यादा इसका ध्यान रखते हैं कि उन्हें कूलेंट को बदलना है।
कूलेंट को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। इससे इंजन अधिक गर्म नहीं होता है और अच्छी परफॉर्मेंस देता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर सप्ताह या कुछ दिनों के अंतराल में ही उसे बदल दिया जाए।
कार के कुछ निश्चित किलोमीटर चलने के बाद ही उसे बदलना चाहिए।
बार-बार कूलेंट बदलने से इंजन पर कोई खास असर नहीं पड़ता है।
#4
कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से साफ होती है कार
ज्यादातर लोग कार धोने के लिए कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें लगता है कि इससे कार साफ हो जाती है, जबकि ऐसा नहीं होता है।
इससे वह शुरुआत में साफ और चमकदार लग सकती है, लेकिन लंबे समय तक साफ नहीं रहती है।
साथ ही इससे कार का पेंट भी खराब हो जाता है और उसकी चमक भी जा सकती है। इसलिए इन बातों को सच न मानें और कार की ठीक देखभाल करें।