
स्कोडा स्लाविया का मोंटे कार्लो वेरिएंट की मिली झलक, कब देगा दस्तक?
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा ने एक टीजर जारी कर खुलासा कर दिया है कि वह आज (2 सितंबर) शाम 5 बजे भारतीय बाजार में अपनी स्लाविया सेडान का मोंटे कार्लो वेरिएंट पेश करेगी।
स्कोडा स्लाविया के मोंटे कार्लो ट्रिम को कॉन्ट्रास्ट ब्लैक एक्सेंट साथ आकर्षक टॉरनेडो रेड शेड में पेश किया जाएगा।
यह काफी हद तक स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो ट्रिम जैसी दिखता है। इस नए ट्रिम को आकर्षित बनाने के लिए कुछ विशिष्ट चीजें जोड़ी हैं।
फीचर
ऐसे होंगे फीचर
स्लाविया मोंटे कार्लो में ORVMs पर पडल लैंप, स्कफ प्लेट, B-पिलर्स पर मोंटे कार्लो बैजिंग की सुविधा होगी। बैजिंग के साथ ग्रिल, फॉग लैंप सराउंड, अलॉय व्हील, रियर लिप स्पॉइलर और ट्रंक गार्निश पर चमकदार ब्लैक एलिमेंट हैं।
लेटेस्ट कार के अंदर की तरफ लाल हाइलाइट्स के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी। कुशाक मोंटे कार्लो की तुलना में अंदर रेड एलिमेंट कम है।
इसके अलावा इलेक्ट्रिकली संचालित और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.2 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
पावरट्रेन
मिल सकते हैं 2 पावरट्रेन विकल्प
स्लाविया के नए वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, फ्रंट और रियर डैश कैमरा, स्पोर्टी एल्यूमीनियम पैडल, कनेक्टेड कार सूट की सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
यह वेरिएंट 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ आएगा, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DSG की सुविधा होगी। इसके अलावा 1.0-लीटर TSI इंजन का विकल्प मिल सकता है।
स्लाविया मोंटे कार्लो की कीमत मानक मॉडल की शुरुआती 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।
ट्विटर पोस्ट
ऐसी होगी स्लाविया मोंटे कार्लो
Presenting the car you were all waiting for - the Slavia Monte Carlo. Book your test drive today and experience what it feels like to #LiveTheThrill.
— Škoda India (@SkodaIndia) September 2, 2024
Booking opens at 5pm today!
Get a test drive today: https://t.co/CY7ZEmOQ5f #SkodaIndia pic.twitter.com/uSbRRpgRNR