स्कोडा भारत में 2027 में शुरू करेगी इलेक्ट्रिक कारों की असेंबलिंग, किफायती होगी कीमत
चेक गणराज्य की कंपनी स्कोडा 2027 से भारत में इलेक्ट्रिक कारों की असेंबलिंग शुरू करने की तैयारी कर रही है। यह कदम कार निर्माता को भारतीय बाजार में अपनी EV की कीमत किफायती रखने में सक्षम बनाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, कार निर्माता देश के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर बड़ी योजना बना रही है। स्कोडा पहले ही देश में एनाक EV की लॉन्च की घोषण कर चुकी है और इसे टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया है।
3 सालों में लॉन्च करेगी 6 इलेक्ट्रिक कार
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक पेट्र जनेबा ने कहा कि अगले 3 सालो में कंपनी का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर 6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करना है और उनमें से एक विशिष्ट मॉडल भारत लाया जाएगा। जनेबा ने PTI से बातचीत में कहा, "अंतिम लक्ष्य 2027 तक है, हम यहां भारत में पूर्ण बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन असेंबल करेंगे।" उन्होंने बताया कि शुरुआत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) का आयात करके भारत में अपना EV परिचालन शुरू किया जाएगा।
अगले साल आएगी कॉम्पैक्ट SUV
इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा स्कोडा भारत में अगले साल कॉम्पैक्ट SUV भी उतारेगी, जो कुशाक के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। आगामी SUV बोलते हुए जनेबा ने कहा कि कंपनी को सालाना इस मॉडल की लगभग 90,000 गाड़ियां बेचने की उम्मीद है और यह एक लाख से भी अधिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि भारत में 63 फीसदी नई कार खरीदार 4 मीटर से कम की कार चुनते हैं और अभी तक इस सेगमेंट में हमारी मौजूदगी नहीं है।