स्कोडा ने बदला आने वाली कॉम्पैक्ट SUV विजन IN का नाम, चुना संस्कृत का यह शब्द
क्या है खबर?
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने घोषणा कर बताया है कि उसकी आने वाली कॉम्पैक्ट SUV विजन IN के प्रोडक्शन वर्जन को अब कुशक कहा जाएगा।
'कुशक' संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ राजा या सम्राट होता है। कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसे अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लुक और फीचर्स के कारण इसे अभी से काफी पसंद किया जा रहा है।
डिजाइन
MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी कार
स्कोडा कुशक को कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। इसमें ढलान वाली छत, क्रोम ग्रिल, एक बड़ा एयर डेम और एक मजबूत बोनट दिया जाएगा।
यह कार इंडिकेटर माउंटेड ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील्स से लैस होगी।
इसके साथ ही बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें हेडलैम्प्स के साथ-साथ L आकार के टेललाइट्स लगाई जाएंगी। इस कारण यह दिखने भी अधिक आकर्षक लगेगी।
केबिन
केबिन होगा कई सुविधाओं से लैस
स्कोडा कुशक में अधिक स्पेस वाला बड़ा केबिन दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनर (AC) वेंट और एक फ्लैट बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील लगा होगा।
इतना ही नहीं इस कॉम्पैक्ट SUV में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा मिलेगा, जो नवीनतम कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें एक रियर व्यू कैमरा, कई एयरबैग्स और एंटी ब्रेंकिग सिस्टम (ABS) दिया जाएगा।
इंजन
कार में मिलेगा दमदार इंजन
जानकारी के लिए बता दें कि स्कोडा कुशक कॉम्पैक्ट SUV मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ लॉन्च की जाएगी।
इसमें कंपनी BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देगी।
यह कार स्टार्ट होने के लिए अच्छी पावर और टॉर्क देने में सक्षम होगा।
हालांकि, अभी इसकी जानकारी नहीं है कि कार में दिया गया इंजन कितनी अधिकतम पावर और टॉर्क दे सकता है।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
लॉन्चिंग डेट की तरह अभी इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है कंपनी इस नई कॉम्पैक्ट SUV को भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये में उतार सकती है।