स्कोडा कोडियाक का आयात बढ़ाएगी कंपनी, मात्र 20 दिनों में बिक गईं सारी यूनिट
दिग्गज वाहन निर्माता स्कोडा ने देश में अपनी नई कोडियाक SUV को मई में लॉन्च किया था। कुछ ही दिनों में इसकी पहले बैच की सारी यूनिट्स बुक हो गई। इस वजह से कंपनी इसे अधिक संख्या में आयात करने की योजना बना रही है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बता दें BS6 मानकों के कारण इस SUV को अप्रैल, 2020 में बंद कर दिया गया था। फिर इसे 2022 में वापस लॉन्च किया गया।
कंपनी इस वजह से बढ़ाएगी गाड़ी का आयात
देश में स्कोडा कोडियाक को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में इसकी केवल 1,200 यूनिट्स कम्पलीट बिल्ड यूनिट (CBU) रुट से बेची जानी थी। इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली और देश में 2023 कोडियाक मात्र 20 दिनों में ही सोल्ड आउट हो गई। यही वजह है कि कंपनी देश में इसे अधिक संख्या में आयात करने की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी कितनी यूनिट्स आयात करेगी, इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
कैसा है स्कोडा कोडियाक का लुक?
कार के डिजाइन की बात करें तो लेटेस्ट कार कोडियाक में स्कल्प्टेड बोनट के साथ बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैंप दिए गए हैं। कार के किनारों पर रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs और नए अलॉय व्हील्स भी उपलब्ध हैं। दूसरी तरफ कार के पिछले हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए स्कोडा ने इसमें एक शार्क फिन एंटीना, ऊपर की तरफ स्पॉयलर और रैप-अराउंड LED टेललैंप लगाए हैं।
2.0-लीटर इंजन के साथ आती है कोडियाक
स्कोडा कोडियाक में BS6 फेज-II मानकों वाला 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है। पहले की तुलना में यह इंजन 4.2 प्रतिशत अधिक पावरफुल हो गया है।इस वजह से यह गाड़ी मात्र 7.8 सेकेंड में 100 किमी/घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है। इस गाड़ी में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम (4X4 ड्राइव) भी दिया गया है। इससे पहले कोडियाक केवल डीजल इंजन विकल्प में आती थी, जिसे कंपनी ने अब बंद कर दिया है।
इन फीचर्स के साथ आती है स्कोडा कोडियाक
लेटेस्ट कार स्कोडा कोडियाक में 5-सीटर आरामदायक केबिन दिया गया है। इसमें एक पैनारोमिक सनरूफ और एक 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील है। साथ ही इसमें ड्यूल टोन केबिन और स्पोर्ट्स सीट्स जोड़ी गई है। इसके आगे की सीटों को मसाज की सुविधा के साथ वेन्टीलेटेड बनाया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नए कनेक्टिविटी विकल्प को सपोर्ट करने वाला 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
क्या है इस गाड़ी की कीमत?
स्कोडा कोडियाक एक प्रीमियम सेगमेंट की 4x4 SUV है। भारतीय बाजार में कंपनी ने इसे 37.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है। यह जीप मेरिडियन और फॉक्सवैगन टिगुआन को टक्कर देती है।