स्कोडा सुपर्ब भारतीय बाजार में जल्द करेगी वापसी, इसके बाद आएगी ऑक्टाविया
कार निर्माता स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी सुपर्ब और ऑक्टाविया को वापस लाने की तैयारी कर रही है। दोनों गाड़ियों को पिछले साल जून में नए BS6 स्टेज-II उत्सर्जन नियम लागू होने के बाद बंद कर दिया गया था। अब स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक पेट्र जनेबा ने इनकी वापसी की पुष्टि की है। शुरुआत में इन गाड़ियों को आयात किया जाएगा और बाद में यहां असेंबल होंगी। पहले स्कोडा सुपर्ब आएगी, जो इसी साल जून तक दस्तक देगी।
सुपर्ब और ऑक्टाविया को औरंगाबाद प्लांट में किया जाएगा असेंबल
कंपनी के निदेशक पेट्र जनेबा ने कहा, "भारत में स्कोडा के लिए हमेशा 2 रणनीतिक क्षेत्र रहेंगे, एक तरफ भारत में बनी कारें (कुशाक और स्लाविया) होंगी, जो पुणे कारखाने से आएंगी।" उन्होंने आगे बताया कि दूसरी तरफ हमारे पास पार्ट्स और कंपोनेंट कारें (ऑक्टेविया और सुपर्ब) भी होंगी, जो औरंगाबाद प्लांट में स्थानीय स्तर पर असेंबल होंगी। स्कोडा सुपर्ब सेडान को लॉरेंट और क्लेमेंट ट्रिम में उतारा जाएगा, जबकि स्कोडा ऑक्टाविया का नया जनरेशन मॉडल आएगा।
सुपर्ब में मिलेगा अपडेटेड पावरट्रेन
सुपर्ब BS6 स्टेज-II के अनुरूप 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ वापसी करेगी, जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DSG ट्विन-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इस सेटअप के साथ सुपर्ब 7.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। आयातित सुपर्ब काफी महंगी होगी और इसकी शुरुआती कीमत लगभग 43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। हालांकि, ऑक्टाविया की वापसी के लिए फिलहाल कोई समय सीमा तय नहीं की गई है।