स्कोडा सुपर्ब प्रीमियम सेडान भारत में लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
कार निर्माता स्कोडा ने अपनी सुपर्ब सेडान को फिर से भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को पिछले साल यहां बंद कर दिया गया था। स्कोडा सुपर्ब को 3 बाहरी रंगों- रोसो ब्रुनेलो, वॉटर वर्ल्ड ग्रीन और मैजिक ब्लैक में पेश किया है। स्कोडा ने सुपर्ब को कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में उतारा है। इस सेडान की केवल 100 गाड़ियां बेची जाएंगी और डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होगी।
इन सुविधाओं से लैस है यह सेडान
डिजाइन की बात करें तो स्कोडा सुपर्ब में सामान्य ग्रिल, LED हेडलाइट्स, बंपर पर LED फॉग लाइट्स, LED टेललाइट्स, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स और 18-इंच के प्रोपस एयरो अलॉय व्हील मिलते हैं। लेटेस्ट कार के केबिन में नया 10.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 9.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी है। साथ ही आगे की सीट्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से 12 अलग-अलग तरीकों से समायोजित किया जा सकता है।
इतनी है इस गाड़ी की कीमत
स्कोडा सुपर्ब को केवल एक वेरिएंट- लॉरिन एंड क्लेमेंट में पेश किया है, जो 2.0-लीटर 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन से लैस है। यह 187bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग के अलावा 360-डिग्री कैमरा, एक्टिव चेसिस कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्ट की सुविधा दी है। प्रीमियम सेडान की कीमत 54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।