स्कोडा सुपर्ब पर मिल रही बंपर छूट, लाखों रुपये की होगी बचत
कार निर्माता स्कोडा ने इस अप्रैल में अपनी प्रीमियम सेडान सुपर्ब को लॉरिन एंड क्लेमेंट ट्रिम में लॉन्च किया था। भारत के लिए स्कोडा सुपर्ब की केवल 100 गाड़ियां आवंटित की गई थीं। आयातित गाड़ियों का उत्पादन 2023 में किया गया था और वर्तमान में बिना बिका स्टॉक चुनिंदा डीलरशिप पर आकर्षक छूट के साथ बिक्री पर है। जानकारी के अनुसार, स्कोडा सुपर्ब के मौजूदा स्टॉक पर कुछ स्थानाें पर 18 लाख रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।
भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है तीसरा जनरेशन मॉडल
वैश्विक बाजार में सुपर्ब का चौथी जनरेशन मॉडल बिक्री पर है, लेकिन भारत में कंपनी ने सीमित संख्या में पिछले जनरेशन के मॉडल के रूप में उपलब्ध है। अप्रैल, 2023 तक तीसरी जनरेशन की सुपर्ब को भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया था। इसमें OBD-2 मानदंडों के अनुरूप 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190ps की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा है।
इतनी है प्रीमियम सेडान की कीमत
सुपर्ब में 625-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे पीछे की सीटों को मोड़कर 1,760-लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। अंदर 26cm वर्चुअल कॉकपिट, वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 23.3cm कोलंबस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। प्रीमियम सेडान 2-स्पोक लेदर में लिपटे स्टीयरिंग व्हील, 12-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट बिल्ट-इन मेमोरी और मसाज फंक्शन से लैस है। इसमें ट्रिपल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 11-स्पीकर 610W कैंटन साउंड सिस्टम शामिल है। इस गाड़ी की कीमत 54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।