स्कोडा ने शुरू की अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग, जानिए इसके फीचर
कार निर्माता स्कोडा अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। सबसे छोटी EV को 2023 में एलरोक कॉन्सेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया गया था और अब इसे नर्बुर्गरिंग में प्रोडक्शन अवतार में देखा गया है। गाड़ी के टेस्ट म्यूल को स्प्लिट हेडलैंप, फॉक्स ग्रिल और वर्टिकल एयर कर्टन के साथ देखा गया है। यह भारतीय बाजार में आगामी मारुति eVX, होंडा एलिवेट EV, हुंडई क्रेटा EV, किआ कैरेंस EV को टक्कर देगी।
केबिन में मिलेगी ड्यूल-स्क्रीन
आगामी स्कोडा इलेक्ट्रिक कार में बड़े व्हील आर्च और एक शार्प रेक वाली विंडस्क्रीन भी नजर आई है, जबकि पीछे की तरफ सिग्नेचर स्कोडा टेललैंप दिए गए हैं। इसके अलावा स्टॉप लैंप और रियर वाइपर के साथ एक स्पॉइलर भी होगा। सूत्रों ने अनुसार, इंटीरियर में दोहरी डिजिटल स्क्रीन और केबिन का डिजाइन कॉन्सेप्ट मॉडल के समान होगा। स्कोडा ने खुलासा किया है कि एलरोक 4.5-मीटर लंबी होगी। यह एन्याक और सुपर्ब EV से कई फीचर साझा करेगी।
400 किलोमीटर की दे सकती है रेंज
नई इलेक्ट्रिक कार को MEB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसमें 62kWh क्षमता की बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। यह एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर के आस-पास रेंज देने में सक्षम होगी। बैटरी को 177bhp की पावर देने वाली रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जा सकता है। स्कोडा की इस EV को 2027 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।