
स्कोडा ने शुरू किया मानसून सर्विस अभियान, जानिए कब तक उठा सकते हैं फायदा
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा ने बुधवार को मानसून सर्विस अभियान की घोषणा की है।
इसके तहत, कंपनी ग्राहकों को कई तरह की सर्विस, पार्ट्स और रखरखाव से संबंधित छूट की पेशकश की गई है।
बारिश के मौसम के दौरान वाहनों के रखरखाव को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा यह अभियान 7 अगस्त तक जारी रहेगा।
इस दौरान, चुनिंदा कार पार्ट्स पर 15 फीसदी और वैल्यू एडेड सर्विसेज और एक्सेसरीज पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
ये भी मिलेगी सुविधा
रोड-साइड असिस्टेंस पर मिलेगी 20 फीसदी की छूट
मानसून सेवा अभियान के दौरान जो ग्राहक अपनी कारों को कॉन्टिनेंटल टायरों में अपग्रेड करेंगे वे अतिरिक्त उपहार के भी पात्र होंगे।
इसमें रोड-साइड असिस्टेंस (RSA) के दूसरे और तीसरे वर्ष पर 20 फीसदी की छूट भी शामिल है।
बता दें, कंपनी वर्तमान में भारत में 3 मॉडल- स्कोडा कुशाक, कोडिएक और स्लाविया बेचती है। साथ ही कुशाक का मोंटे कार्लो वर्जन भी उपलब्ध है, जो देश में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।