Page Loader
स्कोडा स्लाविया से लेकर कुशाक तक, कंपनी की सभी कारें होंगी ADAS टेक्नोलॉजी से लैस 
स्कोडा स्लाविया को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है (तस्वीर:स्कोडा)

स्कोडा स्लाविया से लेकर कुशाक तक, कंपनी की सभी कारें होंगी ADAS टेक्नोलॉजी से लैस 

May 15, 2023
04:55 pm

क्या है खबर?

स्कोडा अपनी कारों को और अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नई कारों और फेसलिफ्ट वेरिएंट्स को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस करेगी। स्कोडा स्लाविया और कुशाक को ग्लोबल NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग से उत्साहित कंपनी यह कदम उठाने जा रही है। भारत में कंपनी के 5 मॉडल्स- स्लाविया, कुशाक, कोडिएक, ऑक्टाविया और सुपर्ब उपलबध हैं, जिनमें रोलओवर मिटिगेशन, ब्रेक डिस्क वाइपिंग और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

बयान 

कंपनी ने निदेशक ने कही ये बात 

ऑटोकार इंडिया से बात करते हुए कंपनी के निदेशक पेट्र सॉल्क ने कहा, "क्रैश टेस्ट प्रदर्शन के अलावा स्कोडा के लिए एक्टिव सेफ्टी फीचर भी बहुत महत्वपूर्ण है और भारत में मॉडल रिफ्रेश के अगले सेट के लिए इसका मूल्यांकन किया जा रहा है।" उन्होंन कहा, "कुशाक और स्लाविया में आप अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स की प्रतीक्षा कर सकते हैं, जिन्हें हम अपनी कारों में लाएंगे और न केवल इन दो मॉडल्स के लिए, बल्कि भविष्य में हर चीज के लिए।"

सेफ्टी फीचर 

क्या है ADAS सेफ्टी फीचर? 

कारों में ADAS ड्राइवर की मदद करने वाला सिस्टम है, जो लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को होने से रोकता है। इसमें कई तरह के उपकरण एक साथ काम करते हैं, जिसमें कैमरा, सेंसर्स और रडार का भी प्रयोग होता है। गाड़ी चलाते समय ड्राइवर से कोई गलती हो जाती है, तो सिस्टम इसकी जानकारी दे देता है, ताकि उसे संभलने का मौका मिल जाये। इसके बावजूद भी वह अलर्ट नहीं होता है, तो सिस्टम गाड़ी को नियंत्रित करता है।