स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
स्कोडा ने भारतीय बाजार में स्लाविया का मोंटे कार्लो वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसमें कुशाक मोंटे कार्लो की तरह कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
एक्सटीरियर में स्कोडा स्लाविया मोंटे कार्लो में विशेष टॉरनेडो रेड और कैंडी व्हाइट रंग विकल्प दिया है।
इसके साथ ही ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 15-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील, बूट लिप स्पॉइलर, ब्लैक बैज, दरवाजे के हैंडल पर ब्लैक एक्सेंट, ब्लैक आउट डोर मिरर, रियर डिफ्यूजर और फेंडर पर मोंटे कार्लो का बैज जोड़ा है।
इंटीरियर
स्लाविया मोंटे कार्लो के इंटीरियर में किया है यह बदलाव
स्कोडा स्लाविया के मोंटे कार्लो वेरिएंट के इंटीरियर में मौजूदा मॉडल के समान लेआउट है, लेकिन कुछ बदलाव किए गए हैं।
इसमें लाल और काले रंग की ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री, डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल की चौड़ाई पर रूबी रेड मेटैलिक इंसर्ट मिलते हैं।
नियमित मॉडल की तुलना में हेडरेस्ट पर 'मोंटे कार्लो' लोगो अंकित है। पीछे की तरफ लाल और काले रंग की लेदर सीट्स और 2 हेडरेस्ट में 'मोंटे कार्लो' लिखा हुआ है और हवादार फ्रंट सीट्स मिलती हैं।
पावरट्रेन
2 पावरट्रेन विकल्पों में पेश हुई स्लाविया मोंटे कार्लो
स्लाविया के नए वेरिएंट में ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर लाल थीम के साथ 20.32cm वर्चुअल कॉकपिट, डैशबोर्ड के सेंटर में स्कोडा प्ले ऐप्स और लाल थीम के साथ 25.4cm इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।
इसे 1.5-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DSG और 1.0-लीटर TSI के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा है।
इस लेटेस्ट कार की भारत में कीमत 15.79 लाख रुपये से शुरू होकर 18.49 लाख रुपये तक जाती है।