स्कोडा कुशाक और स्लाविया को मिलेंगे स्पेशल एडिशन, कल होंगे लॉन्च
क्या है खबर?
स्कोडा अपनी स्लाविया और कुशाक के कई स्पेशल एडिशन कल (2 सितंबर) भारत में लॉन्च कर सकती है।
कार निर्माता ने एक नए टीजर में संकेत दिया है कि इन गाड़ियों का एक स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च होगा।
इससे पहले जारी किए गए टीजर में स्लाविया को कुशाक मोंटे कार्लो के अनुरूप ब्लैक एक्सेंट और सिग्नेचर रेड शेड के साथ मोंटे कार्लो एडिशन भी मिलेगा।
गाड़ियों के स्पेशल एडिशन में केवल कॉस्मेटिक अपडेट मिलेंगे, जबकि पावरट्रेन मानक मॉडल के समान रहेंगे।
फीचर
इन फीचर्स के साथ आएंगे स्पेशल एडिशन
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के स्पेशल एडिशन में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, वायरलेस फोन मिररिंग, रियर AC वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, LED लाइटिंग और मानक के रूप में 6 एयरबैग की सुविधा होगी।
इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, HUD और रियर ब्लाइंड की पेशकश की जाएगी। इनमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इजंन मिलेगा।
स्कोडा स्लाविया और कुशाक स्पेशल एडिशन की शुरुआती कीमत माैजदा मॉडल की क्रमश: 10.69 लाख और 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा होगा स्पोर्ट्स एडिशन
For the ones who don’t compromise on performance. The new Sports Range from Škoda, coming soon!#LiveTheThrill #SkodaIndia pic.twitter.com/KYh8LgmO6j
— Škoda India (@SkodaIndia) September 1, 2024