स्कोडा स्लाविया और कुशाक स्टाइल वेरिएंट को मिली बड़ी टचस्क्रीन, फीचर भी किए अपडेट
कार निर्माता स्कोडा की स्लाविया और कुशाक को अब 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम फिर से मिल गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम दोनों मॉडल्स के टॉप-स्पेक स्टाइल वेरिएंट में उपलब्ध होगा। दरअसल, सेमीकंडक्टर की कमी के कारण कंपनी ने मई, 2022 में इन गाड़ियों के 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को 8.0-इंच की यूनिट से बदल दिया था। बता दें, स्कोडा कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन को हाल ही में इसी बड़ी स्क्रीन के साथ भी पेश किया गया था।
दोनों गाड़ियों में जोड़े ये नए फीचर
स्कोडा स्लाविया और कुशाक के स्टाइल वेरिएंट में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के अलावा अब इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें और फुटवेल लाइट्स भी मिलती है। इसके साथ ही 8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और हवादार फ्रंट सीटें भी इसकी सुविधाओं में शामिल हैं। इसके साथ ही स्लाविया के एम्बिशन प्लस वेरिएंट में एक बिल्ट-इन डैशकैम भी दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों में 6 एयरबैग, ESC, TPMS, हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
ये है गाड़ियों की कीमत
दोनों गाड़ियों में 1-लीटर, टर्बो पेट्रोल (115PS/178Nm) और 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (150PS/250Nm) मिलता है। दोनों इंजन में ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मानक है, जबकि 1-लीटर इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 1.5-लीटर इंजन के साथ 7-स्पीड DCT की सुविधा दी गई है। कंपनी ने कुछ समय के लिए इन गाड़ियों की बेस-कीमत कम कर दी, जो अब 10.89 लाख रुपये है। स्लाविया के टॉप-स्पेक की 19.12 लाख रुपये और कुशाक की 20.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।