स्कोडा स्लाविया और कुशाक का स्पोर्टलाइन एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
स्कोडा ने भारतीय बाजार में स्लाविया और कुशाक के स्पोर्टलाइन एडिशन लॉन्च किए हैं। दोनों स्पेशल एडिशन कारों में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो स्लाविया मोंटे कार्लो के समान हैं। स्पोर्टलाइन एडिशन में भी गहरे रंग की ग्रिल, काले अलॉय व्हील्स और ड्यूल-टोन काली छत मिलती है। मोंटे कार्लो के विपरीत इसके फेंडर पर कोई स्पोर्टलाइन बैजिंग नहीं है। पीछे की तरफ काले रंग में स्कोडा लोगो, काले ट्रंक गार्निश के साथ काला रियर डिफ्यूजर भी मिलता है।
केबिन में किया है यह बदलाव
स्पोर्टलाइन एडिशन मिड-स्पेक वेरिएंट पर आधारित होने के कारण इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हवादार फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं नहीं हैं। इसके अलावा केबिन को काले और बेज रंग की थीम मिलती है और एल्यूमीनियम पैडल जैसे अतिरिक्त एलिमेंट भी जोड़े गए हैं। लेटेस्ट कारों में कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, फीचर्स और डैशबोर्ड लेआउट मिड-स्पेक सिग्नेचर वेरिएंट के समान ही है। स्पोर्टलाइन एडिशन स्लाविया के साथ पेश किए गए सभी रंगों के साथ उपलब्ध है।
स्पोर्टलाइन एडिशन की इतनी हैं कीमत
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के स्पेशल एडिशन 1-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। स्कोडा स्लाविया के स्पोर्टलाइन एडिशन की कीमत 14.05 लाख से 16.75 लाख रुपये के बीच है, जबकि कुशाक स्पोर्टलाइन को 14.7 लाख से 17.4 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर खरीदा जा सकता है।