स्कोडा रैपिड राइडर की भारत में फिर हुई एंट्री, अपडेटेड लुक के साथ किया गया लॉन्च
स्कोडा की एंट्री लेवल कार रैपिड राइडर को भारत में एक बार फिर लॉन्च कर दिया गया है। इस बार इसे बाजार में पहले से अधिक कीमत के साथ उतारा गया है। कंपनी की यह सबसे किफायती सेडान कार में से एक है। इसकी कीमत पहले वाली रैपिड राइडर से लगभग 30,000 रुपये अधिक है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है। फीचर्स के अलावा इसका इंजन भी काफी शानदार है। आइये, इसके बारे में विस्तार से जानें।
कार का व्हीलबेस है 2,552mm
स्कोडा रैपिड राइडर को बेहद शानदार लुक दिया गया है। इसमें ढलान वाली छत, क्रोम ग्रिल, मस्कुलर बोनट, एक बड़ा एयर वेंट, हेडलाइट्स के साथ-साथ रैप अराउंड टेललैंप्स भी लगाई गई हैं। इसके साथ ही इस कार में ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील लगे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका व्हीलबेस 2,552mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 116mm का है।
कैसा है केबिन?
इसके केबिन की बात करें तो स्कोडा रैपिड राइडर में लेदर सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, रियर एयर कंडीशनर वेंट्स और तीन स्पोक पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यह सेडान ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाले 8.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है। सुरक्षा के लिए इसमें ट्विन एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EBD के साथ ABS और एक रियर व्यू कैमरा दिया गया है।
कार में दिया गया दमदार इंजन
स्कोडा रैपिड राइडर में दमदार इंजन दिया गया है। इस सेडान में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.0 लीटर का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 108.6bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 175Nm का अधिकतम टॉर्क देता है। इतना ही नहीं इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
क्या है नई कीमत?
स्कोडा रैपिड राइडर को भारत में अब 7.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.29 लाख रुपये तय की गई है।
इन वेरिएंट्स की भी बढ़ी कीमतें
नई रैपिड राइडर लॉन्च होने के साथ-साथ इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में लगभग 20,000 रुपये का इजाफा हुआ है। अब राइडर प्लस के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत अब 9.69 लाख रुपये है। अब रैपिड एंबिशन के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये और ऑनिक्स (Onyx) ऑटोमैटिक की कीमत 11.69 लाख रुपये हो गई है।