स्कोडा ऑक्टाविया सेडान भारत में फिर करेगी वापसी, ये गाड़ियां भी देंगी दस्तक
कार निर्माता स्कोडा पिछले साल भारतीय बाजार में बंद हुई ऑक्टाविया सेडान को फिर से लाने की तैयारी कर रही है। 13 साल पहले लॉन्च हुई इस गाड़ी को सख्त उत्सर्जन मानकों के चलते यहां बंद कर दिया था। इसके अलावा आने वाले महीनों में कंपनी की भारत में कई कार लॉन्च करने की योजना है। इनमें से सबसे ज्यादा इंतजार मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन की टक्कर में आने वाली नई सब-कॉम्पैक्ट SUV का है।
आगामी मॉडल्स को लेकर कंपनी ने यह कहा
स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक पेट्र जनेबा ने समाचार एजेंसी PTI के साथ बातचीत के दौरान 3 आगामी कारों के लॉन्च की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि प्रीमियम सेडान ऑक्टेविया इस साल के अंत में स्लाविया के सेडान बेड़े में शामिल हो जाएगी। जनेबा ने कहा, ''स्लाविया एक सेगमेंट को लक्षित कर रही है लेकिन स्कोडा ऑक्टाविया पूरी तरह से अलग है।'' इसके अलावा कार निर्माता अगले साल नई कोडियाक और स्कोडा सुपर्ब भी भारत में लॉन्च करेगी।
शुरुआत में स्लाविया और ऑक्टाविया होंगी आयात
स्कोडा अपनी सुपर्ब सेडान को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए वापस लाएगी। कार निर्माता द्वारा इन दोनों सेडान का स्थानीय स्तर पर निर्माण करने से पहले स्लाविया और ऑक्टाविया दोनों को शुरू में आयात किया जाना तय है। इन मॉडल्स के अलावा स्कोडा भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार भी पेश करने की योजना बना रही है। कार निर्माता ने हाल ही में जनवरी में भारत मोबिलिटी शो में एनाक इलेक्ट्रिक SUV काे प्रदर्शित किया था।