LOADING...
स्कोडा 15 मार्च को पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, डिजाइन की दिखाई झलक
स्कोडा 15 मार्च को अपनी सबसे छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी (तस्वीर: स्कोडा)

स्कोडा 15 मार्च को पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, डिजाइन की दिखाई झलक

Mar 13, 2024
11:29 am

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा 15 मार्च को वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने आगामी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने एक टीजर जारी कर आगामी EV की एक झलक दिखाई है। यह इलेक्ट्रिक कार EV सेगमेंट में स्कोडा की अब तक की सबसे छोटी और सबसे किफायती कार होगी। हालांकि, यह गाड़ी पहले वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगी और इसके बाद भारत में दस्तक देगी।

खासियत 

आगामी कार में मिलेगी हैचबैक स्टाइल 

स्कोडा ने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन टीजर वीडियो में इसकी हैचबैक जैसी स्टाइल की झलक मिलती है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार के फ्रंट फेस में स्लिम LED हेडलाइट और चमकदार स्कोडा लोगो के साथ DRL यूनिट का भी पता चलता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार फॉक्सवैगन ग्रुप के MEB एंट्री प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है। इसमें स्कोडा स्काला फैमिली हैचबैक के समान लगभग 460-लीटर का बूट स्पेस होगा।

बैटरी विकल्प 

2 बैटरी विकल्प के साथ आएगी नई EV

स्कोडा EV को 2 बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है। इसे 38kWh और 56kWh क्षमता की बैटरी के साथ उतारे जाने की संभावना है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 450 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होने की उम्मीद है। कंपनी के अनुसार, नए इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत लगभग 25,000 यूरो (लगभग 23 लाख रुपये) होगी। वैश्विक बाजारों में इसका मुकाबला फॉक्सवैगन ID.2 इलेक्ट्रिक हैचबैक से होगा।