स्कोडा काइलाक के सभी वेरिएंट की कीमतों का हुआ खुलासा, शुरू हुई बुकिंग
कार निर्माता स्कोडा ने आज (2 दिसंबर) अपनी कॉम्पैक्ट SUV काइलाक के सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही गाड़ी की बुकिंग भी खोल दी है और डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी स्कोडा काइलाक के पहले 33,333 खरीदारों को 3 साल तक मुफ्त रखरखाव की सुविधा दे रही है। यह गाड़ी भारतीय बाजार में मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू जैसी कॉम्पैक्ट SUVs से मुकाबला करेगी।
इन सुविधाओं से लैस है काइलाक
स्कोडा काइलाक कंपनी की मॉडर्न-सॉलिड डिजाइन भाषा पर आधारित है, जिसमें स्प्लिट हेडलैंप, बॉक्सी सिल्हूट और कॉम्पैक्ट ओवरहैंग मिलता है। साथ ही नए डिजाइन की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, 17-इंच के अलॉय व्हील, LED DRL और LED हेडलैंप शामिल हैं। केबिन में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। यह वेंटिलेशन के साथ 6-तरफा पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स और सिंगल या ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री दी गई है।
इतनी है काइलाक के वेरिएंट्स की कीमत
लेटेस्ट कार में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके क्लासिक वेरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपये है, जबकि सिग्नेचर की 9.59 लाख से शुरू होकर 10.59 लाख रुपये तक जाती है। सिग्नेचर प्लस वेरिएंट को 11.40 लाख से 12.40 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। इसके अलावा प्रेस्टीज वेरिएंट की कीमत 13.35 लाख से 14.40 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।