
स्कोडा काइलाक की कीमत में हुआ बदलाव, जानिए अब कितने चुकाने होंगे
क्या है खबर?
स्कोडा ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुई काइलाक की कीमत में बदलाव किया है। कुछ वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी की गई है, जबकि कुछ की कीमत में कटौती की गई है।
स्कोडा काइलाक को विशेष प्रारंभिक कीमत के साथ पेश किया गया, जिसे अप्रैल, 2025 के अंत तक बढ़ा दिया गया था।
यह वर्तमान में भारतीय बाजार में कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों से है।
बदलाव
इन वेरिएंट्स पर बढ़े दाम
काइलाक के बेस क्लासिक मैनुअल वेरिएंट पर 36,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे कीमत 7.89 लाख से बढ़कर 8.25 लाख रुपये हो गई है।
इसी प्रकार सिग्नेचर मैनुअल की 26,000 रुपये बढ़ने के बाद 9.85 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की 36,000 रुपये बढ़ने के बाद 10.95 लाख रुपये पर पहुंच गई है।
सिग्नेचर प्लस मैनुअल की कीमत 15,000 रुपये की कटौती के बाद 11.25 लाख और ऑटोमैटिक वेरिंएट के लिए 5,000 रुपये घटकर 12.35 लाख रुपये है।
कटौती
इन वेरिएंट्स पर हुई सबसे ज्यादा कटौती
मिडसाइज SUV के टॉप-स्पेक प्रेस्टीज की कीमत में सबसे ज्यादा कटौती की गई है। इसका मैनुअल वेरिएंट 46,000 रुपये सस्ता होने के बाद 12.89 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
दूसरी तरफ ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 41,000 रुपये की कटौती के बाद 13.99 लाख रुपये हो गई है।
इस बदलाव के बाद गाड़ी की कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये तक जाती है, जो लॉन्च के समय 7.89-14.4 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच थी।