स्कोडा काइलाक क्लासिक वेरिएंट की 27 जनवरी को फिर शुरू होगी बुकिंग
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा ने नई SUV काइलाक के बेस क्लासिक वेरिएंट के लिए 27 जनवरी को बुकिंग फिर से शुरू करेगी।
कंपनी ने काइलाक के लिए बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद इसे बेचने के बाद अस्थायी रूप से बेस वेरिएंट के लिए ऑर्डर लेना बंद कर दिया।
इस गाड़ी को दिसंबर, 2024 में लॉन्च किया गया था और महज 10 दिनों के भीतर इसने 10,000 बुकिंग हासिल कर ली थी। इसकी डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू होगी।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है बेस वेरिएंट
स्कोडा काइलाक के बेस वेरिएंट क्लासिक का डिजाइन अन्य वेरिएंट के समान है, जिसमें हेडलैंप और टेललैंप के लिए LED लाइटिंग, 6-एयरबैग, ESC, ISOFIX और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
साथ ही लेटेस्ट कार में नए डिजाइन की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और 17-इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।
क्लासिक ट्रिम में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं, जो उच्च-स्पेक वेरिएंट पर पेश की जाती हैं।
कीमत
इतनी है काइलाक की कीमत
काइलाक क्लासिक वेरिएंट में 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
क्लासिक वेरिएंट केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि उच्च-स्पेक वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर का विकल्प भी मिलता है।
क्लासिक ट्रिम की कीमत 7.89 लाख रुपये है, जबकि सिग्नेचर वेरिएंट की 10.68-12.21 लाख रुपये के बीच है। सिग्नेचर प्लस की 13.13-14.28 लाख और प्रेस्टीज की 15.37-16.57 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।