स्कोडा कुशाक स्टाइल वेरिएंट में मिल सकते हैं नए फीचर, जानिए क्या कुछ होगा शामिल
कार निर्माता स्कोडा अपनी कुशाक को अपडेट करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी में कुछ नए फीचर जोड़े जा सकते हैं। हाल में कंपनी ने स्कोडा कुशाक का एक्सप्लोरर एडिशन पेश किया था, जो टॉप-स्पेक स्टाइल वेरिएंट पर आधारित है। संभावना जताई जा रही है कि स्टाइल वेरिएंट में एक्सप्लोरर एडिशन के समान फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा, स्कोडा कुशाक के रंग विकल्प और वेरिएंट लाइनअप अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है।
ये नए फीचर मिलने की उम्मीद
स्कोडा कुशाक के स्टाइल वेरिएंट में हेड-अप डिस्प्ले, दूसरी पंक्ति की खिड़कियों के लिए सन ब्लाइंड्स और 360-डिग्री कैमरा सेटअप जैसी सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं। इसके अलावा, गाड़ी का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान रहेगा, जिसमें रैप-अराउंड LED टेल-लाइट्स, बंपर पर फॉक्स डिफ्यूजर एलिमेंट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर दिए गए हैं। कार के अंदर 10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले उपलब्ध है जो कनेक्टेड कार टेक को सपोर्ट करता है। साथ ही वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, इन-कार वाई-फाई जैसे फीचर मिलते हैं।
पहले के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
नए स्कोडा स्टाइल वेरिएंट में मौजूदा 2 इंजन विकल्पों को जारी रखा जाएगा। इनमें एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp की पावर और 175Nm का टार्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर TSI पेट्रोल है, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत मौजूदा शुरुआती 15.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।