Page Loader
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, यह भी किया बदलाव
स्कोडा की कारों में 6 एयरबैग मानक तौर पर मिलेंगे (तस्वीर: स्कोडा)

स्कोडा कुशाक और स्लाविया के सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, यह भी किया बदलाव

Apr 30, 2024
01:25 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा ने अपनी गाड़ियों की सुरक्षा सुविधाओं में विस्तार किया है। इसके तहत मिडसाइज SUV स्कोडा कुशाक और स्लाविया के 2024 मॉडल को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है। यह सेफ्टी फीचर अब मानक तौर पर इन गाड़ियों के सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बता दें, कुशाक और स्लाविया दोनों ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में बच्चों और वयस्कों की सुरक्षा के मामले में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है।

बदलाव 

मध्य-ट्रिम्स में भी मिलेंगी अब ये सुविधाएं 

स्कोडा कुशाक और स्लाविया के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में ड्राइवर के लिए इलेक्ट्रिक सीट जैसी नई सुविधा की शुरूआत की गई है। इसके अलावा डैश के केंद्र में स्कोडा प्ले ऐप्स के साथ 25.4cm इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। यह सिस्टम ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ वायरलेस तरीके से लिंक होता है। पहले यह सुविधा स्टाइल और उससे ऊपर के ट्रिम्स में उपलब्ध थी, जो अब मध्य-स्तरीय एम्बिशन ट्रिम्स में भी पेश की गई है।

ADAS

फेसलिफ्ट मॉडल में मिलेगी ADAS की सुविधा 

स्कोडा अपनी कुशाक और स्लाविया के फेसलिफ्ट मॉडल्स को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक से लैस करने की भी तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इनमें लेवल-2 ADAS की पेशकश की जाएगी। क्योंकि, इनकी ज्यादातर प्रतिद्वंद्वी गाड़ियों में यह सुविधा मिलती है। इसके अलावा संभावना है कि 2025 में MQB A0-IN प्लेटफाॅर्म पर आने वाली स्कोडा की कॉम्पैक्ट SUV में भी ADAS सुइट का फीचर दिया जा सकता है।