
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के वेरिएंट में मिले नए रंग विकल्प, कीमत भी बदली
क्या है खबर?
कार निर्माता स्कोडा ने इस महीने की शुरुआत में कुशाक और स्लाविया का 2025 मॉडल लॉन्च किया था। अब कंपनी ने वेरिएंट के आधार पर रंग विकल्पों को बदल दिया है।
गाड़ियों में कोई नया रंग नहीं जोड़ा गया है, लेकिन कुछ रंग अब वैकल्पिक अतिरिक्त के रूप में उपलब्ध हैं। इसके लिए संबंधित वेरिएंट की कीमतों पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
आइए जानते हैं दोनों गाड़ियों के किस वेरिएंट में कौनसा रंग वैकल्पिक उपलब्ध होगा।
रंग विकल्प
किस वेरिएंट में कौनसे रंग विकल्प जोड़े?
स्कोडा की दोनों गाड़ियों के क्लासिक वेरिएंट में लावा ब्लू, ओनीक्स वेरिएंट में लावा ब्लू और डीप ब्लैक, सिग्नेचर वेरिएंट में लावा ब्लू, डीप ब्लैक और कार्बन स्टील मैट का विकल्प भी मिलेगा।
इसके साथ ही स्पोर्टलाइन लावा ब्लू, डीप ब्लैक, कार्बन स्टील मैट, कैंडी व्हाइट ड्यूल-टोन, टॉर्नेडो रेड ड्यूल-टोन, ब्रिलियंट सिल्वर ड्यूल-टोन, लावा ब्लू ड्यूल-टोन वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध होंगे।
मोंटे कार्लो एडिशन अब कार्बन स्टील मैट, ब्रिलियंट सिल्वर ड्यूल-टोन और लावा ब्लू ड्यूल-टोन में भी आएगा।
कीमत
इतनी है दोनों गाड़ियों की कीमत
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के प्रेस्टीज वेरिएंट में वैकल्पिक तौर पर कार्बन स्टील मैट, ब्रिलियंट सिल्वर ड्यूल-टोन, लावा ब्लू ड्यूल-टोन रंग विकल्प मिलेंगे।
कुशाक की कीमत 10.99 लाख से 19.01 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्कोडा स्लाविया की 10.34 लाख से शुरू होकर 18.24 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।
स्कोडा कुशाक भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस से और स्लाविया सेडान फॉक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी, हुंडई वरना से मुकाबला करती है।