स्कोडा कुशाक और स्लाविया अब हो गई महंगी, जानिए कितने हैं नए दाम
कार निर्माता स्कोडा ने भारतीय बाजार में स्लाविया और कुशाक गाड़ी की कीमत में नए साल से इजाफा कर दिया है। स्कोडा कुशाक की कीमत में 1.01 फीसदी से लेकर 8.77 फीसदी के बीच सबसे ज्यादा एक लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, स्कोडा स्लाविया की कीमत में 0.58 से 5.70 फीसदी के बीच बढ़ोतरी के साथ 64,000 रुपये तक महंगी हो गई है। बता दें, पिछले महीने कंपनी ने कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी।
स्कोडा कुशाक की शुरुआती कीमत है 11.89 लाख रुपये
स्कोडा कुशाक के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 1.0-लीटर एम्बिशन वेरिएंट पर सबसे कम 16,000 रुपये बढ़े हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 1.0-लीटर एक्टिव वेरिएंट सबसे ज्यादा एक लाख रुपये महंगा हो गया है। दूसरी तरफ, मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.0-लीटर स्टाइल (बिना सनरूफ) के साथ 1.0-लीटर मैट, 1.5-लीटर मैट और 1.5-लीटर एलिगेंस के मैनुअल और ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कीमत वृद्धि के बाद इसकी शुरुआती कीमत 11.89 लाख रुपये हो गई है।
स्कोडा स्लाविया की शुरुआती कीमत: 11.53 लाख रुपये
स्कोडा स्लाविया के मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस 1.0-लीटर एक्टिव वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 64,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके 1.5-लीटर स्टाइल वेरिएंट पर सबसे कम 11,000 रुपये की वृद्धि की गई है। दूसरी तरफ, कंपनी ने मैट एडिशन वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कीमत वृद्धि के बाद स्लाविया को अब शुरुआती 11.53 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं। साथ ही कार निर्माता ने एम्बिशन प्लस वेरिएंट को बंद कर दिया है।