स्कोडा कुशाक और स्लाविया के लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च, जानिए इनमें क्या है नया
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी कुशाक SUV और स्लाविया सेडान कार के लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिये हैं। कंपनी ने कुशाक SUV को नए ओनिक्स प्लस और स्लाविया को एम्बिशन प्लस वेरिएंट में उतारा है। स्कोडा ने इन दोनों गाड़ियों को खास क्रोम पैकेज के साथ उतारा है। हालांकि, इन गाड़ियों के लुक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस में क्या है नया?
स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस में मस्कुलर बोनट, क्रोम के साथ घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स दिए गए हैं। इसके साइड में रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, दरवाजों और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग और 16-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। SUV में पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना दिया गया है, जो इसे दमदार लुक प्रदान करता है।
स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस के फीचर्स
वैसे तो स्कोडा कुशाक 2 इंजनों के विकल्प में आती है, लेकिन इसके ओनिक्स प्लस मॉडल को केवल 1.0-लीटर वाले 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है, जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस लेटेस्ट कार में बड़ा और आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है, जिसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, इन-बिल्ट डैशकैम, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
कैसी दिखती है स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस?
कंपनी ने अपनी स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस में क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल को शामिल किया है। साथ ही इसके दरवाजों पर भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। यह गाड़ी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसमें सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ इंटीग्रेटेड डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) दिए गए हैं। स्लाविया में 16-इंच के अलॉय व्हील्स, टर्न इंडिकेटर्स माउंटेड ORVMs और स्प्लिट टेललैंप भी हैं।
स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस के फीचर्स
स्कोडा स्लाविया के एम्बिशन प्लस मॉडल में 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह 6-स्पीड मैनुअल यूनिट और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ उपलब्ध है। इसमें कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है और अतिरिक्त फीचर्स के रूप में सनरूफ, सर्कुलर AC वेंट और ए-पिलर माउंटेड ट्वीटर इसके केबिन को और शानदार बनाते हैं। इस सेडान कार में भी इन-बिल्ट डैशकैम उपलब्ध है।
क्या है इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.79 लाख रुपये है। स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस को 11.59 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हर कार कंपनियां खास अवसर या त्योहारी सीजन में अपनी कई बेस्ट सेलिंग गाड़ियों के स्पेशल एडिशन मॉडल को लॉन्च करती हैं। इन्हे स्टैंडर्ड मॉडल के तर्ज पर ही तैयार किया जाता है। हालांकि, बेहतर लुक के लिए इनमें नए पेंट, स्टीकर या क्रोम एक्सेंट का इस्तेमाल किया जाता है। इन्ही नए फीचर्स के कारण ये गाड़ियां अपने मौजूदा मॉडल से बेहतर दिखती हैं। हर कंपनी अपनी स्पेशल एडिशन गाड़ियों का उत्पादन सीमित संख्या में करती है।