
स्कोडा कोडियाक बनाम फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन: दोनों में से कौनसी है सही विकल्प?
क्या है खबर?
स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई कोडियाक काे लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वेरिएंट- स्पोर्टलाइन और लॉरिन और क्लेमेंट (L&K) में उपलब्ध होगी।
2025 स्कोडा कोडियाक को 7 रंगों- ब्रोंक्स गोल्ड मेटैलिक, स्टील ग्रे, मैजिक ब्लैक मेटैलिक, मून व्हाइट मेटैलिक, ग्रेफाइट ग्रे मेटैलिक, रेस ब्लू मेटैलिक और वेलवेट रेड मेटैलिक में बेचा जाएगा।
यह हाल ही में लॉन्च हुई फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन को टक्कर देगी। आइये कार की तुलना से समझते हैं दोनों में कौनसी बेहतर विकल्प है।
एक्सटीरियर
स्कोडा कार में मिलता है अधिक स्पेस
स्कोडा कोडियाक डायमेंशन में टिगुआन R-लाइन से 219mm लंबी, 5mm चौड़ी और 23mm ऊंची है। साथ ही व्हीलबेस 111mm और बूट स्पेस 134-लीटर अधिक है।
स्कोडा SUV में 18-इंच के अलॉय व्हील, वेलकम इफेक्ट के साथ LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, ग्रिल पर हॉरिजॉन्टल लाइट स्ट्रिप, ऑटो-फोल्डिंग ORVM है।
दूसरी तरफ फॉक्सवैगन कार में स्पोर्टी लुक के साथ 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स, हॉरिजॉन्टल लाइट बार, मेमोरी फंक्शन के साथ ऑटो-डिमिंग और ऑटो-फोल्डिंग ORVM मिलते हैं।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों गाड़ियां
कोडियाक में लेदर अपहोल्स्ट्री, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM, ड्यूल ग्लोवबॉक्स जैसी सुविधाएं हैं।
साथ ही लेटेस्ट कार में 12.9-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन ऑटो AC, 13-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर भी हैं।
दूसरी तरफ टिगुआन R-लाइन में 15-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, लेदर अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, 30-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो डिमिंग ORVM, रंगीन हेड-अप डिस्प्ले (HUD) और 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया है।
सेफ्टी फीचर
दोनों गाड़ियों में मिलती हैं ये सुरक्षा सुविधाएं
सुरक्षा के लिए स्कोडा कार में 9-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए हैं।
इसके अलावा ड्राइवर का ध्यान और उनींदापन मॉनिटर, कीलेस एंट्री, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और ऑटो-पार्क असिस्ट मिलता है।
टिगुआन R-लाइन 9-एयरबैग, पार्क असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS के साथ आती है।
पावरट्रेन
कैसा है इनका पावरट्रेन?
दोनों गाड़ियों के हुड के नीचे समान 2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 204PS की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इन गाड़ियों में अंतर माइलेज का है। नई कोडियाक 1 लीटर पेट्रोल में 14.86 किलोमीटर चलती है, जबकि टिगुआन R-लाइन का 12.58 किमी/लीटर है।
कोडियाक की कीमत 46.89-48.69 लाख रुपये के बीच है, जबकि फॉक्सवैगन कार की 49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
बेहतर
कौनसी है आपके लिए सही गाड़ी?
फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों गाड़ियों में ज्यादा अंतर नहीं है। कोडियाक उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो केबिन में अतिरिक्त जगह के साथ आराम की तलाश कर रहे हैं।
यह बड़ी SUV स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग रियर सीट, रियर सनशेड के साथ अधिक माइलेज भी प्रदान करती है।
दूसरी तरफ फॉक्सवैगन टिगुआन का स्पोर्टी वर्जन तेज रफ्तार, आक्रामक डिजाइन, लेवल-2 ADAS की अतिरिक्त सुरक्षा और बड़े अलॉय व्हील चाहने वालों के लिए सही गाड़ी होगी।