स्कोडा कोडियाक vRS वर्जन पर चल रहा काम, अगले साल देगी दस्तक
कार निर्माता स्कोडा अपनी नई कोडियाक SUV के दमदार vRS वर्जन पर काम कर रही है, जो पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आने की उम्मीद है। स्कोडा के तकनीकी विकास प्रमुख जोहान्स नेफ्ट ने इसकी पुष्टि की है। नई स्कोडा कोडियाक से हाल ही में पेट्रोल, डीजल, माइल्ड-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ पर्दा उठाया गया था। वर्तमान में सबसे शक्तिशाली स्कोडा कोडियाक में ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ 204hp पावर देने वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है।
नए वेरिएंट में मिलेंगे कॉस्मेटिक अपडेट
स्कोडा कोडियाक vRS को नए एडवांस डायनेमिक चेसिस कंट्रोलर सिस्टम पर तैयार किया जाएगा, जिसमें ट्विन-वाल्व डैम्पर्स का उपयोग होगा। लेटेस्ट कार में कई स्पोर्टी कॉस्मेटिक अपडेट के साथ मानक मॉडल से अलग करने के लिए इसमें बीस्पोक बंपर, नए व्हील डिजाइन और कॉन्ट्रास्टिंग ट्रिम एलिमेंट शामिल होंगे। कंपनी की यह 7-सीटर विकल्प के साथ एक स्पोर्टिंग फैमिली SUV पेशकश होगी। इसके केबिन में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जाने की संभावना है।
ऐसा हो सकता है पावरट्रेन
आगामी स्कोडा कोडियाक vRS के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। संभावना है कि इस गाड़ी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 268bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा और यह 4WD सिस्टम के साथ आएगा। नई कोडियाक vRS में 5.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने की क्षमता होगी और यह 249.4 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगी। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।