स्कोडा कोडियाक RS की तस्वीरें हुई लीक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
कार निर्माता स्कोडा ने हाल ही में विश्व स्तर पर अपनी नई जनरेशन की कोडियाक SUV से पर्दा उठाया था। गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ ज्यादा सुविधाओं की पेशकश की गई। अब नई स्कोडा कोडियाक के स्पोर्टियर RS वर्जन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। मानक मॉडल की तुलना में इसे अलग दिखाने के लिए बाहर और अंदर कुछ बदलाव किए गए हैं, जबकि पावरट्रेन नई कोडियाक के समान होगा।
मानक मॉडल से इतनी अलग है कोडियाक RS
स्कोडा कोडियाक RS ब्लैक-आउट ग्रिल, ORVMs और पिलर्स के साथ मानक मॉडल से अलग है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में LED हेडलैंप पर स्मोक्ड प्रभाव, आक्रामक फ्रंट और रियर बंपर, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स, ग्रिल और टेलगेट पर RS बैज और लाल ब्रेक कैलिपर्स के साथ बड़े नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलेंगे। केबिन में बड़ा 13.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए यूजर इंटरफेस के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS सुइट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगी।
ऐसा हो सकता है पावरट्रेन
कोडियाक RS के पावरट्रेन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह मानक मॉडल के समान 2.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 200bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, गाड़ी के इस मॉडल के पावर आउटपुट में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस साल नई स्कोडा कोडियाक के लॉन्च के बाद कोडियाक RS को 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास की कीमत पर उतारा जा सकता है।