LOADING...
स्कोडा कोडियाक भारत में हुई बंद, जानिए क्या है कारण 
नई स्कोडा कोडियाक अप्रैल में लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

स्कोडा कोडियाक भारत में हुई बंद, जानिए क्या है कारण 

Feb 26, 2025
09:35 am

क्या है खबर?

स्कोडा ने अपनी कोडियाक को भारतीय वेबसाइट से हटा दिया है। इसका मतलब है कि यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी। कार निर्माता स्कोडा कोडियाक का नई जनरेशन मॉडल ला रही है, जिसे अप्रैल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसी के मद्देनजर कंपनी ने मौजूदा मॉडल की बुकिंग बंद कर दी है। अब इसके पोर्टफोलियो में काइलाक, स्लाविया और स्कोडा कुशाक रह गई है। नई कोडियाक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था।

बदलाव 

इन बदलावों के साथ आएगी नई कोडियाक

2025 कोडियाक भारत में ब्रांड के प्रमुख मॉडल के रूप में आएगी, जिसमें नए स्मूथ LED हेडलैंप और बंपर के साथ अपडेटेड डिजाइन मिलेगा। साथ ही 20-इंच के नए डिजाइन के अलॉय व्हील, ब्लैक क्लैडिंग के साथ गोल व्हील आर्च, पीछे स्लीक LED लाइट बार से जुड़ी C-आकार की LED टेललाइट्स होंगी। केबिन में नया ड्यूल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 13-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा होगी।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल से शक्तिशाली होगा इंजन 

लेटेस्ट कार में 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड DCT के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम से जोड़ा गया है। यह 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क देगा। इसका मतलब है कि नई जनरेशन की कोडियाक मौजूदा मॉडल (187bhp/320Nm) की तुलना में अधिक शक्तिशाली है। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और हिल होल्ड असिस्ट और ADAS फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 40.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक हाेगी।