स्कोडा कोडियाक पर मिलेगी 2.4 लाख रुपये की भारी छूट, जानिए कब तक है मौका
स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी कोडियाक SUV पर 2.4 लाख रुपये की विशेष छूट दे रही है। यह छूट केवल आज (24 अप्रैल) इस गाड़ी के L&K वेरिएंट की बुकिंग कराने पर मिलेगी। इसके अलावा, आज कार बुक करने वाले ग्राहकों को 5 साल का विस्तारित वारंटी पैक और 2 साल का सर्विस रखरखाव पैकेज भी मिलेगा। इसके बुकिंग की टोकन राशि 40,000 रुपये भी 30 अप्रैल तक पूरी तरह से वापसी योग्य है।
इन सुविधाओं से लैस है कोडियाक
स्कोडा ने पिछले साल मई में नई कोडियाक को पेश किया था, जिसमें स्कल्प्टेड बोनट के साथ सीधी खड़ी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और स्लीक हेडलैंप मिलते हैं। साथ ही कार के किनारों पर रूफ रेल्स, बॉडी-कलर्ड ORVMs और नए अलॉय व्हील्स भी दिए। केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, 3-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेंटीलेटेड और हीटेड सीट्स, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ्री पार्क असिस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी उपलब्ध है।
स्कोडा कोडियाक की कीमत: 39.99 लाख रुपये
स्कोडा कोडियाक में 2.0-लीटर, TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 187bhp की पावर के साथ 7.8 सेकेंड में 100 किमी/घंटे तक रफ्तार पकड़ लेता है। गाड़ी में फोर व्हील ड्राइव सिस्टम (4X4) भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में 9 एयरबैग, ऑटोमॅटिक डिमिंग और डिफॉगिंग मिरर, मैकेनिकल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में इस गाड़ी की कीमत 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।