
स्कोडा ने 3 मॉडल्स के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए कौनसे मॉडल हैं शामिल
क्या है खबर?
फ्रांसीसी कार निर्माता स्कोडा ने भारत में अपनी 3 गाड़ियों के लिए रिकॉल जारी किया है। इसके तहत स्लाविया, कुशाक और काइलाक को वापस बुलाया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पीछे की सीट के यात्रियों के लिए सीट बेल्ट से जुड़ा हुआ है, जिससे करीब 25,000 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हुई हैं।
कंपनी की ओर से प्रभावित कारों के ग्राहकों से संपर्क करने की उम्मीद है और बिना किसी अतिरिक्त लागत के मरम्मत की जाएगी।
समस्या
गाड़ियों में यह आई खराबी
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 24 मई, 2024 से 1 अप्रैल, 2025 के बीच निर्मित 25,772 तीनों गाड़ियां इस रिकॉल के अंतर्गत प्रभावित हैं।
बताया जा रहा है कि कार को सामने से टक्कर लगती है, तब इस घटना के दौरान पीछे की सीट बेल्ट बकल लैच प्लेट टूट सकती है।
ऐसे में पीछे के सेंटर सीट बेल्ट असेंबली की वेबिंग से पीछे की दाहिनी सीट बेल्ट का बकल निकल सकता है। इससे यात्रियों को चोट लगने का खतरा बड़ जाएगा।
लोकप्रियता
काइलाक बना कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
इनमें से स्कोडा काइलाक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना हुआ है। इसके बेस क्लासिक ट्रिम के लिए वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा 5 महीने तक है।
मिड-स्पेक सिग्नेचर और सिग्नेचर+ ट्रिम्स के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग 3 महीने है, जबकि टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज की डिलीवरी 2 महीने में ही मिल जाएगी।
कंपनी को 2025 के आखिर तक काइलक की मासिक बिक्री 8,000 तक पहुंचने की उम्मीद है, जिससे सालाना 1 लाख गाड़ियां बेचने का लक्ष्य हासिल कर सकेगी।