Page Loader
स्कोडा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV पर चल रहा काम, 2025 में होगी लॉन्च 
स्कोडा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV भारत में 2025 लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर: एक्स/@SkodaIndia)

स्कोडा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV पर चल रहा काम, 2025 में होगी लॉन्च 

Oct 26, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता स्कोडा भारतीय बाजार में एक सबकॉम्पैक्ट SUV लाने की योजना बना रही है। इसके डिजाइन और लुक के बारे में कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि आगामी सब 4-मीटर SUV का बाहरी डिजाइन स्कोडा कुशाक से प्रेरित होगा और इसका इंटीरियर स्लाविया से उधार लिया जाएगा। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट जैसी गाड़ियों से होगा।

फीचर 

ये हो सकते हैं नई गाड़ी में फीचर 

नई सबकॉम्पैक्ट SUV में LED DRLs के साथ LED हेडलैंप, LED टेललाइट और LED लाइट बार को नए डिजाइन में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, लेटेस्ट कार में शार्क फिन एंटीना, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 8 या 10-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी जा सकती है। सुरक्षा के लिए ड्राइवर असिस्ट में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इंमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वार्मिंग जैसी सुविधाएं होंगी।

पावरट्रेन 

इस प्लेटफॉर्म आधारित होगी नई SUV 

स्कोडा की यह गाड़ी MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे विशेष रूप से भारत जैसे उभरते बाजारों के लिए बनाया गया है। यह मॉडल 1.0-लीटर, TSi इंजन और 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ उतारा जा सकता है। बाद में 1.5-लीटर, TSi और DSG कॉम्बो के साथ परफॉर्मेंस वर्जन भी मिलने की संभावना है। नई SUV को 2025 में करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।