स्कोडा भारतीय बाजार में ला रही कॉम्पैक्ट SUV, 27 फरवरी को करेगी घोषणा
कार निर्माता स्कोडा अब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है और इसकी घाेषणा 27 फरवरी को की जा सकती है। कॉम्पैक्ट SUV प्रोजेक्ट को आंतरिक रूप से 'इंडिया 2.5' नाम दिया गया है। यह 2013 में बंद हो चुकी फाबिया के बाद स्कोडा का पहला सब-4-मीटर मॉडल होगा। आगामी कॉम्पैक्ट SUV स्कोडा कुशाक से छोटी और उसी पर आधारित होगी, जिसे MQB-A0 (IN) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
ऐसा होगा कॉम्पैक्ट SUV का इंजन
स्कोडा की छोटी SUV में कम GST 28 प्रतिशत स्लैब का लाभ मिलेगा। यह फायदा 4 मीटर से कम लंबाई और 1.2 लीटर से कम क्षमता वाली पेट्रोल इंजन वाली कारों पर दिया जाता है। ऐसे में संभावना है कि आगामी स्कोडा कॉम्पैक्ट SUV को केवल 110hp की पावर देने वाले 1-लीटर TSI इंजन के साथ उतारा जा सकता है। यह गाड़ी मार्च, 2025 के आस-पास लॉन्च होगी और मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू से मुकाबला करेगी।
प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलने में हुई देरी
इस प्रोजेक्ट को भारत में लाने में काफी देरी हुई है। दरअसल, कंपनी के वैश्विक मुख्यालय ने इसके अनुमोदन में समय लगाया और एक बार तो इसे स्थगित भी कर दिया गया था। स्कोडा के प्रबंधन में बदलाव के बाद इस पर दोबारा काम शुरू हुआ और इसे हरी झंडी दी गई। हालांकि, स्कोडा इस प्रोजेक्ट को फॉक्सवैगन के बिना आगे बढ़ाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी भारत में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर भी विचार कर रही है।