स्कोडा ने भारत में 2 नए मॉडल लाने के दिए संकेत, जानिए कब देंगे दस्तक
क्या है खबर?
स्कोडा अपने भारतीय पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है। इसके तहत उसने 2 नई गाड़ियां की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है।
स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन के अध्यक्ष और CEO क्लॉस जेल्मर के अनुसार, इनमें से एक 2026 में दूसरा बाद आएगा।
इसके अलावा कार निर्माता जल्द ही कोडियाक फेसलिफ्ट लॉन्च करने के अलावा लोकप्रिय मॉडल ऑक्टेविया और स्कोडा सुपर्ब को फिर से पेश करने और अगले साल मार्च में लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट SUV विकसित कर रही है।
एलरोक
एलरोक 2026 के बाद होगी लॉन्च
कंपनी के CEO क्लॉस जेल्मर ने दिल्ली में आयोजित सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के कार्यक्रम के दौरान भारत में अपने रोडमैप का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, "हमारे पोर्टफोलियो में वर्तमान में एक एंट्री मॉडल शामिल है, जिसे 2026 में पेश किया जाएगा। यह भारत के लिए एक विकल्प है।"
आगामी कॉम्पैक्ट SUV एलरोक का वैश्विक बाजारों के लिए पिछले दिनों खुलासा किया गया था, जिसे भारत में 2026 के बाद लॉन्च किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक कार
कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार के लिए करना होगा इंतजार
इसके अलावा कंपनी की यहां पहली इलेक्ट्रिक कार एनाक EV, जिसे इसी साल जनवरी में भारत मोबिलिटी शो में प्रदर्शित किया गया था, 2026 में ही आने के संकेत दिए हैं।
इलेक्ट्रिक कारों के अलावा स्कोडा ने हाइब्रिड वाहन लॉन्च करने का भी समर्थन किया है।
जेल्मर ने कहा, "हमारे पास एक ठोस योजना है। इसमें हल्के हाइब्रिड वाले पोर्टफोलियो की पूरी श्रृंखला, प्लग इन हाइब्रिड और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं।"